Saturday, December 28, 2024
to day news in chandigarh
Homeचंडीगढ़छोटी जेठानी अजूनी या सवरीन कौन देगा परिवार को नया वारिस |

छोटी जेठानी अजूनी या सवरीन कौन देगा परिवार को नया वारिस |

आई 1 न्यूज़ 10 फरवरी 2022 (अमित सेठी ) छोटी जेठानी अजूनी या सवरीन कौन देगा परिवार को नया वारिस छोटी जेठानी’ की चल रही कहानी के अनुसार, सवरीन एक बार फिर कहानी में अपने नए पैंतरे लाकर करने वाली है दर्शकों को उत्सुक, क्योंकि उसके ससुर ने परिवार के वारिस की इच्छा ज़ाहिर की है। जहाँ घर में सुख शांति थी वहीं ससुर की इच्छा के बारे में जानकार सवरीन के दिमाग में सारी जायदात को पाने का जूनून सवार हो गया है, जिसके लिए वह एक नयी चाल चलने का सोचने लगती है तांकि अजूनी को जायदात का कोई भी हिस्सा न मिल पाए। इस नयी योजना में सवरीन आगे क्या खेल खेलने वाली है की सारी संपत्ति उसके नाम हो जाए अजूनी ने हमेशा ही परिवार को खुश रखने की कोशिश की है और उसमें सफल भी रही है, लेकिन क्या इस बार अजूनि का भी मैं बदलेगा? क्या बढ़ी बहु होने के नाते अजूनी पूरी करेगी ससुर की इच्छा  साथ ही, इस बार अजूनी होगी सवरीन से एक कदम आगे? या अपने ससुर की इच्छा को पूरा करने के लिए, परिवार की दोनों बहुएँ अजूनी और सवरीन क्या करने वाली हैं? यह जानने के लिए देखते रहिए सिर्फ ज़ी पंजाबी पर ‘छोटी जेठानी’, सोमवार से शुक्रवार शाम 7:30 बजे ।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments