आई 1 न्यूज़ 5 मार्च 2018 ( अमित सेठी ) चण्डीगढ़ की कॉलोनियों की जनता को अब कांग्रेस राज की याद आ रही है युवा कांग्रेस की स्थानीय इकाई की एक बैठक विकासनगर मौलीजागरां वार्ड न. 24 के युवा कांग्रेस नेता जितेंद्र यादव व पिंटू कुमार की अगुआई में हुई जिसमें युवा कांग्रेस नेता मनीष कुमार बंसल मुख्य अतिथि के तौर पर पधारे। उनके साथ चण्डीगढ़ युवा कांग्रेस के प्रधान बिंदु ठाकुर, महासचिव जानू मलिक, स्थानीय कांग्रेस महासचिव शशिशंकर तिवारी, अरुण कुमार, शशिकांत, जितेंद्र, पांचू प्रसाद, बबलू यादव, कांता प्रसाद, हरेंद्र रॉय, भोला प्रसाद, जनार्दन सिंह कुशवाहा, रमेश कुमार चौधरी, अजय उपाध्याय, सुश्री रेखा सिंह, जगनारायण मांझी, मिठु प्रसाद, राहुल कुमार व हरेश्वर चौहान आदि भी मौजूद थे। बैठक का मकसद मौलीजागरां के युवाओं को अधिकाधिक संख्या में कांग्रेस के साथ जोड़ना व पार्टी की नीतियों का प्रचार-प्रसार करना था। बैठक में युवाओं को रोजगार व अन्य सुविधाएँ देने में भाजपा की सरकार की असफलताओं पर भी चर्चा की गई। इस मोके पर बड़ी संख्या में मौजूद युवा वर्ग को सम्बोधित करते हुए मनीष बंसल ने कहा कि भाजपा के राज में आज हर वर्ग दुखी है व आम जन निराश है। जनता अब भाजपा सरकार को उखाड़ने के लिए चुनावों के इंतज़ार में है। जनता को अब कांग्रेस राज की याद आ रही है और हमारी पार्टी भी फिर सत्ता में आकर आमजन की सेवा करेगी। बिंदु ने इस अवसर पर युवाओं से ज्यादा से ज्यादा संख्या में कांग्रेस से जुड़ने की अपील की। प्रदेश कांग्रेस महासचिव शशिशंकर तिवारी ने कहा कि जब से भाजपा सरकार आई है तब से गरीबों का राशन व मिट्टी तेल बंद है, वृद्धावस्था पेंशन भी बंद है, गरीब बच्चों की मुफ्त किताबें व वर्दी सब बंद है, इसके अलावा मालिकाना हक़ देने की वादे से भी भाजपा मुकर गई है। जनता सब नोट कर रही है।
चण्डीगढ़ की कॉलोनियों की जनता को अब कांग्रेस राज की याद आ रही है
RELATED ARTICLES