आई 1 न्यूज़ 21 अगस्त 2018 (अमित सेठी ) चंडीगढ़ के सेक्टर 26 बापूधाम कॉलोनी स्थित मद्रासी कॉलोनी में बने मंदिर के पास कुछ बदमाशों ने एक युवक पर चाकुओं से हमला कर दिया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया| घटना सोमवार देर रात 12:00 बजे के करीब जब कुछ बदमाशों ने एक युवक को रोककर उस पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने लहूलुहान पढ़े युवक को सेक्टर-16 अस्पताल में भर्ती कराया। लेकिन वहां पर डॉक्टरों ने घायल को मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान विक्की के रूप में हुई है।
सूत्रों के अनुसार इस मामले में पुलिस ने दो लोंगो को अरेस्ट किया है| मृतक व्यक्ति राजस्थान का रहने वाला बताया जा रहा है प्राथमिक जांच में मामला लूटपाट की नियत से किए गए हमले का लग रहा है। हलाकि सही कारणों का पता पुलिस की जांच के बाद ही साफ हो पाएगा।
पुलिस खंगाल रही सीसीटीवी फुटेज………
मामले की जांच में जुटी थाना पुलिस ने मंदिर और आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज कब्जे में ले जांच शुरू कर दी है जिससे कि आरोपियों की पहचान हो सके।