Friday, December 27, 2024
to day news in chandigarh
Homeचंडीगढ़चंडीगढ़ के डी आई जी ओपी मिश्रा ने चौकस रहो सुरक्षित रहो"नामक...

चंडीगढ़ के डी आई जी ओपी मिश्रा ने चौकस रहो सुरक्षित रहो”नामक किताब लिखी है

आई 1 न्यूज़ 22 फरवरी 2018 बढ़ते क्राइम रेट को देखते हुए चंडीगढ़ के डी आई जी ओपी मिश्रा ने” चौकस रहो सुरक्षित रहो”नामक किताब लिखी है जिसका विमोचन आज पंजाब के राज्यपाल और चंडीगढ़ के प्रशासक सिंह बदनौर ने किया और कहा कि यह किताब चंडीगढ़ और पंजाब के स्कूलों में और सीनियर सिटीजन को दी जाएगी ताकि वह इस किताब के माध्यम से कुछ टिप्स रख सकें और अपनाये भी। पंजाब के राज्यपाल और चंडीगढ़ के प्रशासक वी पी सिंह बदनोर ने कहा कि उन्हें खुशी है कि पुलिस विभाग में अधिकारी क्राइम को खत्म करने के लिए हर एक मुमकिन कोशिश कर रहे है जहां क्रिमिनल्स को तो पकड़ ही रहे है बल्कि लोगो को सचेत भी कर रहे है कि सुरक्षित रहे ।इसी दिशा में डी आई जी ओ पी मिश्रा ने भी हर वर्ग को कैसे सुरक्षित रहना है इसके टिप्स दिए गए है ताकि अलग अलग सिचुएशन में लोग कर्मिनल्स से निपट ले।उन्होंने कहा कि जल्द ही पंजाब और चंडीगढ़ के स्कूलों और सीनियर सिटीजन्स तक यह किताब पहुंचाई जाएगी । वहीं चंडीगढ़ के ड़ी आई जी ओपी मिश्रा ने बताया कि वो धन्यवादी है चंडीगढ़ डिपार्टमेंट ऑफ कल्चर ऑफ एरर्स और चंडीगढ़ साहित्य अकैडमी जिन्होंने मेरी किताब के विमोचन के बारे में सोचा। उन्होंने बताया कि इससे पहले यह किताब गोवा में प्रकाशित की गई थी क्योंकि अंग्रेजी में थी जिसका नाम था पहुंचाओ जिसको देखते हुए गोवा के सीएम ने इससे गोवा की टोंक लैंग्वेज में अनुवाद करने के लिए कहा और इसका अनुवाद किया गया । वही चंडीगढ़ में भी कैसे पंजाबी हिंदी में अनुवाद कर प्रकाशित किया गया है ताकि यहां रहने वाले लोगों को आसानी से समझ आ सके उन्होंने उम्मीद जताई कि कि यह किताब लोगों के लिए काम आएगी और वह हर वक्त सचेत रहेंगे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments