ऑय 1 न्यूज़ 31 जनवरी 2018 (अमित सेठी )
चंडीगढ़- सेक्टर 20 के साहनी स्टोर में शॉर्ट सर्कट से भीषण आग लग गयी.। आग मीटर में शॉर्ट सर्कट होने की वजह से लगी.। आग सूभा क़रीब 8:30 बजे लगी पर उस वक़्त दुकान बंद थी और आग लगने की सूचना तुरंत वहाँ मौजूद आस पास के दुकानदारो ने पुलिस कंट्रोल रूम और दमकल विभाग को दी.। मौक़े पर पहुँची दमकल विभाग की गाड़ियों ने आग पर क़ाबू पाया पर तब तक सब कुछ जल कर राख हो चुका था.। दमकल विभाग के कर्मचारियों ने क़रीब 20-25 मिनट बाद आग पर क़ाबू पाया.। साहनी स्टोर मालिक ने बताया की उनको यह सूचना साथ के दुकानदारो ने दी और वह तुरंत दुकान पर पहुँचे पर तब तक आग पूरी तरह से लग चुकी थी.।