Monday, December 23, 2024
to day news in chandigarh
Homeचंडीगढ़चंडीगढ़ सेक्टर सतारा में एक युवक की मौत और दूसरा घायल।

चंडीगढ़ सेक्टर सतारा में एक युवक की मौत और दूसरा घायल।

ऑय 1 न्यूज़ 5 सितंबर 2018 (अमित सेठी)

चंडीगढ़ अब अपराधियों के साय में जी रहा है|अब यहां भी अपराधी बिलकुल बेखौफ होकर घूम रहे हैं और जब जिसको चाहा रहे हैं उसे मौत के घाट उतार रहे हैं|ताजा मामला शहर का हार्ट कह जाने वाले सेक्टर-17 से सामने आया है|खबर आ रही है कि यहां सेंट्रल थाने से कुछ ही कदम की दूरी पर चार बेखौफ नकाबपोश बदमाशों ने एक कार सवार युवक की गोली मारकर हत्या कर दी है|बताया जाता है कि बदमाशों ने कार सवार युवक पर चार राउंड फायर किये हैं|

युवक की पहचान टैक्सी ड्राइवर के रूप में हुई है और जब इस पर बदमाशों ने गोलियां बरसाईं तब यह अपनी टैक्सी में ही बैठा हुआ था|पास मौजूद एक अन्य टैक्सी चालक ने बताया कि कि वह अपनी कार में बैठा ही था कि अचानक से बड़ी तेज भयभीत कर देने वाली आवाज आई उसने सोचा कि कहीं उसकी गाड़ी का टायर तो नहीं फट गया वह अपनी गाड़ी के टायरों को चेक करने गाड़ी से उतर ही रहा था कि फिर से तेज आवाज हुई, जब उसने अपने आगे-पीछे देखा तो गोलियां चल रही थीं जिसके बाद वह डरकर दोबारा अपनी गाड़ी में बैठ गया और जबतक गोलियां चलीं तबतक वह गाड़ी में सर झुकाये कपकपाते हुए बैठा रहा|गोलियां चलना जब बंद हुईं तब उसने डरते हुए अपना सर उठाया तो उसने देखा कि चार युवक जो गोलियां चला रहे थे उनमे से दो ऑटो में सवार होकर भाग गए, बचे दो पैदल फरार हो गए|

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments