आई 1 न्यूज़ चंडीगढ़ 20 जून 2023 आज गौरी शंकर सेवादल गौशाला सेक्टर 45 चंडीगढ़ की तरफ से पावन पवित्र अमरनाथ बाबा बर्फानी के पावन चरणों में विशाल भंडारा लगाने के लिए सभी सेवादार का जत्था भंडारा लगाने के लिए प्रस्थान किया इस शुभ अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अरुण सूद जी एवं एवं चंडीगढ़ के मेयर अनूप गुप्ता जी महंत श्री सोनाक्षी द्वारा हरी झंडी दिखाकर सभी भंडारा लगाने वाली गाड़ियों के रवानगी की गई प्रदेश अध्यक्ष जी ने बताया कि गौरीशंकर सेवा दल का यह सराहनीय कार्य है जो इतनी दूर भंडारा लगाते हैं और भोले के भक्त जनों के सेवा में सदा तत्पर रहते हैं अमरनाथ बाबा बर्फानी में गौरीशंकर सेवादल का 13 वा भंडारा है इस शुभ अवसर पर संस्था के सदस्य विनोद कुमार जी सुमित शर्मा रमेश शर्मा रजनीश रामपाल दिलीप रावत अजय शर्मा गोपाल शर्मा हरिओम कौशल सुरेंद्र सुनील सतीश गुप्ता आदि मौजूद रहे और अतिथियों का तहे दिल से भव्य स्वागत किया ।
गौरी शंकर सेवादल गौशाला की ओर से बर्फानी बाबा अमरनाथ यात्रा श्रद्धालुओं के लिए लंगर सेवा के लिए जत्था रवाना।
RELATED ARTICLES