Sunday, January 5, 2025
to day news in chandigarh
HomeLatest Newsगेहूँ के स्टाक को खुर्द बुर्द करने के दोष अधीन ख़ाद्य और...

गेहूँ के स्टाक को खुर्द बुर्द करने के दोष अधीन ख़ाद्य और सिवल सप्लाई विभाग का इंस्पेक्टर विजीलैंस ब्यूरो द्वारा काबू

आई 1 न्यूज़ चंडीगढ़ 22 मार्च 2024 पंजाब विजीलैंस ब्यूरो ने राज्य में भ्रष्टाचार के विरुद्ध जारी अपनी मुहिम के दौरान बुधवार को पठानकोट में तैनात ख़ाद्य और सिवल सप्लाई विभाग के इंस्पेक्टर सुशील कुमार को अलग- अलग भलाई स्कीमों के अंतर्गत सरकार की तरफ से अलाट किये गेहूँ के स्टाक को खुर्द बुर्द करने के दोष अधीन काबू किया है।
यह जानकारी देते हुये आज यहाँ राज्य विजीलैंस ब्यूरो के सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि पड़ताल के दौरान पाया गया कि उक्त मुलजिमों ने कुल 2079 क्विंटल से अधिक गेहूँ के स्टाक का दुरुपयोग किया, जिससे सरकारी खजाने को लाखों रुपए का वित्तीय नुकसान हुआ। उन्होंने आगे बताया कि उक्त मुलजिम के खि़लाफ़ भ्रष्टाचार रोकथाम कानून की धारा 13(1), 13(2) और आई. पी. सी की धारा 409 के अंतर्गत विजीलैंस ब्यूरो थाना अमृतसर रेंज में एफ. आई. नम्बर 14 दर्ज करके गिरफ़्तार कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि मुलजिमों को कल अदालत में पेश किया जायेगा और आगे पूछताछ जारी है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments