Wednesday, January 8, 2025
to day news in chandigarh
HomeLatest Newsगत दिवस यमुनानगर के खेड़ी लक्खा सिंह गांव में स्थित हरियाणा के...

गत दिवस यमुनानगर के खेड़ी लक्खा सिंह गांव में स्थित हरियाणा के बेहतरीन एक्सपीरियंशियल लर्निंग स्कूलों में से एक स्मार्टो एक्सपीरियंशियल लर्निंग स्कूल को बेस्ट स्कूल इन एक्सपीरियंशियल लर्निंग 2024 का अवार्ड मिला। 

आई 1 न्यूज़ यह अवार्ड भारत के बेहतरीन एक्सपीरियंशियल लर्निंग स्कूलों को दिल्ली में दिया गया। स्कूल के प्रिंसिपल ज्योतिष खन्ना से खास बातचीत में उन्होंने यह कहा कि आजकल बच्चों को सिर्फ कॉपी पेन हाथ में थमा देने से या उन्हें किताब के पाठ याद करवा देने भर से काम नहीं चलेगा बल्कि यदि भारतीय बच्चों को विश्व के बेहतरीन संस्थानों में अपनी जगह बनानी है तो एक्सपीरियंशियल लर्निंग का सहारा लेना ही होगा क्योंकि बच्चे पढ़ कर नहीं बल्कि खुद अनुभव करके ज्यादा सीखते हैं और इसीलिए हमने इस एक्सपीरियंशियल लर्निंग स्कूल में बच्चों की प्रतिभा को तराशने का काम जारी किया है जो की सुचारू रूप से चल रहा है। ज्योतिष खन्ना ने कहा कि भविष्य में भी हम इसी तरह से बच्चों को एक्सपीरियंशियल लर्निंग द्वारा पढ़ाकर इस काबिल बनायेंगे कि वह विश्व पटल पर भारत का नाम रोशन कर सकें।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments