Monday, December 23, 2024
to day news in chandigarh
Homeपंजाबखेल मंत्री राणा सिंह सोढी ने मुक्केबाज़ सिमरनजीत कौर को दी मुबारकबाद...

खेल मंत्री राणा सिंह सोढी ने मुक्केबाज़ सिमरनजीत कौर को दी मुबारकबाद |

आई 1 न्यूज़ 24 नवंबर 2018 ( अमित सेठी ) खेल मंत्री राणा सोढी ने विश्व चैंपियनशिप में पदक विजेता मुक्केबाज़ सिमरनजीत कौर को दी मुबारकबाद पंजाब के खेल मंत्री राणा गुरमीत सिंह सोढी ने नई दिल्ली में चल रही आई.ए.बी.ए. विश्व मुक्केबाज़ी चैंपियनशिप में भारत की तरफ़ से कांस्य पदक जीतने वाली पंजाब की मुक्केबाज़ सिमरनजीत कौर को मुबारकबाद दी है। आज यहाँ जारी प्रैस बयान में राणा सोढी ने कहा कि पंजाब के लिए यह गौरव की बात है कि विश्व चैंपियनशिप में लुधियाना जिले के गाँव चकर की मुक्केबाज़ सिमरनजीत कौर ने 60 -64 किलोग्राम वर्ग में कांस्य पदक जीता है। वह पहली पंजाबी महिला मुक्केबाज़ है जिसने किसी विश्व चैंपियनशिप में कोई पदक जीता हो। खेल मंत्री ने कहा कि सिमरनजीत की इस गौरवमयी प्राप्ति पर न सिफऱ् पंजाब बल्कि पूरे देश को गर्व है। उन्होंने सिमरनजीत के माता-पिता और प्रशिक्षक को भी बधाई देते हुए इस प्राप्ति का श्रेय उनको दिया है।राणा सोढी ने बताया कि गाँव चकर की यह मुक्केबाज़ मोहाली स्थित पंजाब इंस्टीट्यूट ऑफ स्पोटर््स में प्रशिक्षण लेती है। उन्होंने कहा कि किसी भी खेल के सबसे अहम और प्रतिष्ठित मुकाबले विश्व चैंपियनशिप में पदक जीतना बहुत बड़ी बात है और इसके पीछे मुक्केबाज़ की कड़ी मेहनत और वर्षों का परिश्रम है। खेल मंत्री ने सिमरनजीत कौर के सुनहरी भविष्य की कामना करते हुए आशा व्यक्त की कि वह आने वाले समय में भी देश का नाम रौशन करेगी।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments