Monday, December 30, 2024
to day news in chandigarh
Homeपंजाबकैप्टन सरकार का दूसरा बजट आज होगा पेश, लग सकते हैं कुछ...

कैप्टन सरकार का दूसरा बजट आज होगा पेश, लग सकते हैं कुछ नए टैक्स

 ब्यूरो रिपोर्ट :24 मार्च 2018

कैप्टन सरकार का दूसरा बजट 24 मार्च को विधानसभा सत्र के दौरान पेश होगा। राज्य की वित्तीय हालत के मद्देनजर सभी की नजरें इस बजट पर लगी हैं। वित्त मंत्री मनप्रीत बादल ने 2018-19 के लिए पेश किए जाने वाले बजट के प्रस्तावों को गत दिवस अंतिम रूप दे दिया है और इन्हें सत्र में पेश करने की मंजूरी मंत्रिमंडल पहले ही दे चुका है। संकेत मिले हैं कि राज्य की आर्थिक हालत में सुधार के

  • कैप्टन सरकार का दूसरा बजट आज होगा पेश, लग सकते हैं कुछ नए टैक्स

लिए कुछ नए टैक्स लगाए जा सकते हैं।

इस बजट में ज्यादा राहतों की उम्मीद दिखाई नहीं दे रही परंतु राज्य सरकार किसानों की ऋण माफी के लिए रखी जाने वाली राशि पिछले वर्ष के मुकाबले बढ़ा सकती है। वित्त मंत्री मनप्रीत बादल का बजट के बारे में कहना है कि यह राज्य की वित्तीय हालत को मजबूती प्रदान करने तथा युवाओं को रोजगार के अधिक अवसर पैदा करने वाला होगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments