Sunday, January 5, 2025
to day news in chandigarh
Homeहिमाचलकेंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने किया एलान इस जिला के विकास को...

केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने किया एलान इस जिला के विकास को लेकर तैयार होगा रोड मैप,

चंबा जिले के विकास को जल्द रोड मैप तैयार किया जाएगा। रोड मैप के तहत जिले की सड़कों को चकाचक किया जाएगा। शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार, बिजली और पानी, पक्के मकान मुहैया करवाना और कौशल विकास पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।

यह बात सोमवार को चंबा में प्रेस वार्ता के दौरान केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जगत प्रकाश नड्डा ने कही। उन्होंने कहा कि देश के चयनित इंस्पायर 115 जिलों में हिमाचल से चंबा जिले का चयन किया गया है। इसके लिए नीति आयोग की बैठक भी सोमवार को चंबा में हुई।

इसमें जिले के पिछड़ापन पर विशेष चर्चा हुई। निर्णय लिया गया कि विकास का रोड मैप तैयार करने को जल्द एक कमेटी का गठन होगा। इसके अध्यक्ष मुख्यमंत्री के मुख्य सचिव विनीत चौधरी होंगे। कमेटी में केंद्र, प्रदेश और जिले के आला अधिकारी शामिल किए जाएंगे।

केंद्र सरकार विकास के लिए करेगी धन की वर्षा

तैयार रिपोर्ट केंद्र सरकार को भेजी जाएगी। विकास के लिए जितना खर्च होगा, उसे केंद्र सरकार वहन करेगी। बजट में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। नड्डा ने कहा कि कांग्रेस कार्यकाल में चंबा जिले को पिछड़ेपन का जो दाग लगा है, उसे विकास कार्यों से धोया जाएगा।

इस दौरान सांसद शांता कुमार, विधानसभा उपाध्यक्ष एवं चुराह विधायक हंसराज, प्रदेश स्वास्थ्य मंत्री विपिन परमार, भाजपा जिलाध्यक्ष डीएस ठाकुर, सदर के विधायक पवन नैयर, भरमौर के विधायक जियालाल कपूर, भटियात के विधायक विक्रम जरियाल, भाजपा प्रदेेश संगठन मंत्री पवन राणा सहित कई भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।

सिकरीधार सीमेंट कारखाना लगाने का पूरा प्रयास
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने बताया कि सरकार चंबा में सिकरीधार सीमेंट कारखाना लगाने का भी पूरा प्रयास कर रही है। इसको लेकर चंबा-कांगड़ा के सांसद शांता कुमार ने भी उन्हें अवगत करवाया है। अब प्रदेश व केंद्र में भाजपा की सरकार है। ऐसे में सिकरीधार सीमेंट कारखाना चालू करवाने में ज्यादा आसानी होगी।

चंबा में डायलिसिस सेंटर
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जगत प्रकाश नड्डा ने चंबा को डायलिसिस सेंटर देने की घोषणा की। इससे बीपीएल परिवार के सदस्यों को सेंटर में मुफ्त इलाज की सुविधा मिलेगी। इस मौके पर चंबा-कांगड़ा लोक सभा सदस्य शांता कुमार, विधानसभा उपाध्यक्ष एवं चुराह विधायक हंसराज, प्रदेश स्वास्थ्य मंत्री विपिन परमार, भाजपा जिलाध्यक्ष डीएस ठाकुर, सदर विधायक पवन नैयर, भरमौर विधायक जियालाल कपूर, भटियात विधायक विक्रम जरयाल, भाजपा प्रदेश संगठन मंत्री पवन राणा सहित सैंकड़ों भाजपा कार्यकर्त्ता मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments