ब्यूरो रिपोर्ट :23 जनवरी 2018
चंबा जिले के विकास को जल्द रोड मैप तैयार किया जाएगा। रोड मैप के तहत जिले की सड़कों को चकाचक किया जाएगा। शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार, बिजली और पानी, पक्के मकान मुहैया करवाना और कौशल विकास पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।
यह बात सोमवार को चंबा में प्रेस वार्ता के दौरान केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जगत प्रकाश नड्डा ने कही। उन्होंने कहा कि देश के चयनित इंस्पायर 115 जिलों में हिमाचल से चंबा जिले का चयन किया गया है। इसके लिए नीति आयोग की बैठक भी सोमवार को चंबा में हुई।
इसमें जिले के पिछड़ापन पर विशेष चर्चा हुई। निर्णय लिया गया कि विकास का रोड मैप तैयार करने को जल्द एक कमेटी का गठन होगा। इसके अध्यक्ष मुख्यमंत्री के मुख्य सचिव विनीत चौधरी होंगे। कमेटी में केंद्र, प्रदेश और जिले के आला अधिकारी शामिल किए जाएंगे।