चंडीगढ़। यूटी चंडीगढ़ में दूसरी लेजर वैली का पहला हिस्सा अगले 6 महीनों में बनकर तैयार हो जाएगा। मेंबर ऑफ पार्लियामेंट किरण खैर ने इस लेजर वैली के लिए नींव पत्थर भी रख दिया है जिसके बाद अब टेंडर प्रोसेस प्रशासन ने शुरु कर दिया है। ये लेजर वैली सेक्टर-51 में बनाई जा रही है।
दरअसल इस एरिया में रहने वाले लोगों की डिमांड पर ही इस लेजर वैली को प्रशासन बनवा रहा है। हालांकि एमपी ने पहले एमपीलेड फंड से इसको बनवाने की बात कही थी लेकिन बाद में प्रशासन ने अपने खर्चे से ही इस काम को पूरा करवाने का फैसला किया था।
20.80 एकड़ जमीन में बनेगी वैली…
यह लेजर वैली 20.80 एकड़ में विकसित होगी तथा इसके पहले चरण में कुल 1.36 करोड़ रुपये खर्च होंगे। पूरा प्रोजेक्ट 3.89 करोड़ रुपये का है। यहां फुट ब्रिट के अलावा ओपन जिम भी बनेगा। लेजर वैली के पहले चरण को विकसित करने के लिए टेंडर अलॉट कर दिए गए हैं तथा पहले चरण का काम 6 महीने में पूरा करने का लक्ष्य तय किया गया है।