आई 1 न्यूज़ चैनल डेस्कटॉप रिपोर्ट अभिषेक धीमान ,24 नवंबर 2018 चण्डीगढ़, आम आदमी पार्टी (आप) पंजाब ने केंद्र सरकार की ओर से बंगा-गड़शंकर-श्री अनन्दपुर साहिब-नैना देवी सडक़ मार्ग को 470 करोड़ रुपए की लागत से नैशनल हाईवे बनाने के प्रोजैक्ट से पलटने पर अकाली-भाजपा गठजोड को जुमलेबाजों का गठजोड बताया है। ‘आप’ मुख्य दफ्तर द्वारा जारी बयान में पार्टी के रोपड़ से विधायक अमरजीत सिंह सन्दोआ और श्री अनन्दपुर साहिब से ‘आप’ उम्मीदवार नरिन्दर सिंह शेरगिल ने दोष लगाया है कि पंजाब विधान सभा चुनावों से पहले रोपड़ की अनाज मंडी में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने श्री अनन्दपुर साहिब और माता नैना देवी के साथ सम्बन्धित इस 58.40 किलोमीटर लम्बे प्रोजैक्ट का जुमला छोड़ कर जनता की भावनाओं के साथ खेला था । अमरजीत सिंह सन्दोआ और नरिन्दर सिंह शेरगिल ने कहा कि जब नितिन गडकरी वोटों के लिए झूठे वायदों के साथ पंजाब के लोगों को गुमराह कर रहे थे तब स्थानीय संसद मैंबर प्रो. प्रेम सिंह चन्दूमाजरा अपने भाजपा नेता की जुमलेबाजी को ओर बल देते हुए कह रहे थे कि केंद्र की अकाली-भाजपा सरकार पंजाब के लिए नोटों के ट्रक भर कर भेजने लगी है, इस प्रोजैक्ट के लिए जरुरी 470 करोड़ रुपए के नोटों का भार अरविन्द केजरीवाल और भगवंत मान के भार से अधिक है।‘आप’ नेताओं ने प्रो. चन्दूमाजरा को आड़े हाथों लेते कहा कि चन्दूमाजरा अब अपने झूठे बहानों और भाजपा नेताओं की जुमलेबाजी पर पर्दा डालने की कोशिश में अफसरों पर दोष लगाने में लगे हैं। सन्दोआ और शेरगिल ने प्रो. चन्दूमाजरा को पूछा कि क्या नरिन्दर मोदी सरकार पर अफसरशाही भारी है? यदि ऐसा है तो प्रो. चन्दूमाजरा और केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल को इस्तीफा देते हुए भाजपा से सियासी नाता तोड़ लेना चाहिए, क्योंकि यह प्रोजैक्ट आर्थिक और ऐतिहासिक तौर पर भी बेहद महत्वपूर्ण है । ‘आप’ नेताओं ने कहा कि पंजाब और देश की जनता अकाली-भाजपा और कांग्रेस जैसी रिवायती पार्टियों की जुमलेबाजी से ऊब और थक चुकी है, इस लिए आगामी लोक सभा चुनावों में इन रिवायती पार्टियों को अच्छी तरह से सबक सिखाएगी।
फोकी जुमलेबाजी कर लोगों की भावनाओं के साथ खेल रहे हैं अकाली-भाजपा के नेता -आप बंगा-माता नैना देवी सडक़ प्रोजैक्ट को ले कर सन्दोआ और शेरगिल ने चन्दूमाजरा को घेरा
RELATED ARTICLES