asd
Thursday, November 21, 2024
to day news in chandigarh
HomeLatest Newsएसजेवीएन ने मेधावी छात्रों को सिल्‍वर जुबली मेरिट स्‍कॉलरशिप प्रदान की

एसजेवीएन ने मेधावी छात्रों को सिल्‍वर जुबली मेरिट स्‍कॉलरशिप प्रदान की

एसजेवीएन ने मेधावी छात्रों को सिल्‍वर जुबली मेरिट स्‍कॉलरशिप प्रदान क

शिमला : 27 फरवरी ( सुनीता ) एसजेवीएन ने आज हिमाचल प्रदेश के 75 मेधावी छात्रों को एसजेवीएन सिल्‍वर जुबली मेरिट स्‍कॉलरशिप प्रदान की। इस समारोह के मुख्य अतिथि नन्‍द लाल शर्मा द्वारा एसजेवीएन कारपोरेट मुख्यालय, शिमला में आयोजित एक अवार्ड समारोह में शैक्षणिक सत्र 2021-22 के लिए 12वीं कक्षा के चयनित छात्र छात्राओं में से प्रत्येक को प्रतिवर्ष 24,000/- रुपए की स्‍कॉलरशिप के चेक प्रदान किए ।एसजेवीएन के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक नन्‍द लाल शर्मा ने छात्रों को उनकी शैक्षणिक उपलब्धि और स्‍कॉलरशिप प्राप्‍त करने के लिए बधाई दी, जो उन्हें अपनी पसंद की विद्याओं में उच्चत्‍तर शिक्षा हासिल करने में सहायक होगी। शर्मा ने कहा कि सीबीएसई, आईसीएसई और हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और बिहार के राज्य शिक्षा बोर्ड के विद्यालयों से 12वीं कक्षा के 100 मेधावी छात्रों का चयन किया गया है। एसजेवीएन शहरी, ग्रामीण और राज्यों के दूरस्थ जनजातीय क्षेत्रों के छात्रों को समान शैक्षिक अवसर सुनिश्चित करने के लिए यह वित्तीय सहायता प्रदान कर रहा है। आज हिमाचल प्रदेश के 75 विद्यार्थियों को स्‍कॉलरशिप प्रदान की गई हैं। इसके अलावा, उत्तराखंड और बिहार में एसजेवीएन की परियोजनाएं भी मेधावी स्‍कॉलरशिप प्रदान कर रही हैं।  इस वर्ष हिमाचल प्रदेश की 55 छात्राओं के साथ 70 छात्रों को स्‍कॉलरशिप प्रदान की गई है। वर्ष 2012 में योजना आरंभ होने के पश्‍चात से यह छात्राओं द्वारा हासिल की गई अब तक की सर्वाधिक स्‍कॉलरशिप है।

एसजेवीएन के नन्‍द लाल शर्मा, शिक्षा के माध्यम से महिला सशक्तिकरण में विश्वास करते हैं। उन्होंने कहा कि हमारी मेरिट स्कॉलरशिप योजना छात्राओं को उनकी शैक्षणिक आकांक्षाओं को साकार करने और देश का उज्‍ज्‍वल भविष्य बनने में सहायता कर रही है। नन्‍द लाल शर्मा ने आगे बताया कि एसजेवीएन ने इस योजना के तहत अब तक 1894 मेरिट स्‍कॉलरशिप प्रदान की हैं। इनमें से 1188 विद्यार्थियों ने अपना पाठ्यक्रम पूरा कर लिया है और शेष विद्यार्थी अध्‍ययनरत हैं। यह विद्यार्थी देश के प्रतिष्ठित संस्थानों जैसे आईआईटी, एनआईटी, मेडिकल कॉलेज, विधि विश्‍वविद्यालय और अन्य विश्वविद्यालयों आदि में व्‍याव‍सायिक डिग्रीयां और डिप्लोमा का पाठ्यक्रम कर रहे हैं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments