asd
Thursday, November 21, 2024
to day news in chandigarh
HomeLatest Newsएसजेवीएन ने जीयूवीएनएल से 200 मेगावाट सौर परियोजना के लिए आशय पत्र...

एसजेवीएन ने जीयूवीएनएल से 200 मेगावाट सौर परियोजना के लिए आशय पत्र प्राप्‍त किया।

दिल्ली 8 फरवरी 2024 (अमित) गीता कपूर अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक, एसजेवीएन ने बताया कि एसजेवीएन को जीयूवीएनएल चरण XXII में 200 मेगावाट सौर ऊर्जा परियोजना के लिए गुजरात ऊर्जा विकास निगम लिमिटेड (जीयूवीएनएल) से आशय पत्र (एलओआई) प्राप्त हुआ है।गीता कपूर ने बताया कि एसजेवीएन की पूर्ण स्वामित्व वाली अधीनस्‍थ कंपनी एसजेवीएन ग्रीन एनर्जी लिमिटेड ने पूर्व में दिसंबर 2023 में ई-रिवर्स ऑक्‍शन के तहत जीयूवीएनएल द्वारा आयोजित बोली के माध्यम से आरंभिक 100 मेगावाट की सौर परियोजना और ग्रीनशू विकल्प के तहत 2.63 रुपए प्रति यूनिट के टैरिफ पर बिल्ड ओन एंड ऑपरेट के आधार पर 100 मेगावाट की सौर परियोजना हासिल की। ग्रीनशू विकल्प एक ऐसी विधि है जिसमें कार्यान्वयन एजेंसी को आरएफएस के तहत समान निबंधन एवं शर्तों पर सफल बोली लगाने वाले को अतिरिक्त क्षमता प्रदान करती हैं। गीता कपूर ने आगे कहा कि इस परियोजना के निर्माण और विकास की संभावित लागत 1100 करोड़ रुपए है। ग्राउंड माउंटेड सोलर प्रोजेक्ट को ईपीसी अनुबंध के माध्यम से भारत में कहीं भी एसजीईएल द्वारा विकसित

 

 

 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments