आई 1 न्यूज़ 16फरवरी 2024 एसजेवीएन के निदेशक(वित्त) ए.के.सिंह ने गुजरात के माननीय मुख्यमंत्री से भेंट की। एसजेवीएन के निदेशक(वित्त) अखिलेश्वर सिंह ने अहमदाबाद में गुजरात के माननीय मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल से भेंट की। बैठक के दौरान, गुजरात में फ्लोटिंग सोलर परियोजनाओं, कैनाल टॉप सोलर परियोजनाओं, पंप स्टोरेज परियोजनाओं के विकास के अवसरों पर चर्चा की गई। बैठक में हाइब्रिड और ग्रीन हाइड्रोजन नवीकरणीय परियोजनाओं के विकास के लिए सरकारी भूमि के आबंटन के संबंध में विचार-विमर्श किया गया। सिंह ने नवीकरणीय ऊर्जा स्रोतों के संयोजन के साथ अपनी जलविद्युत परियोजनाओं के माध्यम से चौबीसों घंटे ऊर्जा प्रदान करने के लिए राज्य में नवीकरणीय ऊर्जा उद्यमों में निवेश करने में एसजेवीएन की गहरी रुचि से अवगत कराया।अखिलेश्वर सिंह ने श्रीमती ममता वर्मा,प्रधान सचिव, ऊर्जा एवं पेट्रोकेमिकल्स,गुजरात सरकारसे भी भेंट की।उन्होंने प्रधान सचिव को गुजरात में एसजेवीएन द्वारा विकासाधीन नवीकरणीय परियोजनाओं की स्थिति से अवगत कराया। सिंह ने कहा कि वर्ष 2030 तक गैर-जीवाश्म स्रोतों से 500 गीगावॉट विद्युत उत्पादन के भारत सरकार के लक्ष्य