विदेशी ने कैफे वालों से एक माह बाद लौटने की बात कही थी, लेकिन बुधवार को किसी राहगीर ने उसका शव ग्राहण गांव के साथ कंडीनाला में देखा। इसकी सूचना पुलिस को दी गई।
मौके पर पहुंची मणिकर्ण पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है। विदेशी के पास से किसी तरह के कागज नहीं मिले हैं। विदेशी का मुंह एक तरफ से किसी जंगली जानवर की ओर से नोचा गया है।
अब पुलिस की नजर पोस्टमार्टम रिपोर्ट पर टिकी है। इससे ही विदेशी की मौत के कारणों का खुलासा हो पाएगा।
उधर, एएसपी कुल्लू एनएस नेगी ने कहा कि पुलिस ने इस्राइली दूतावास को इसकी सूचना दे दी है। वीरवार को दूतावास की एक टीम कुल्लू पहुंच रही है। पुलिस ने केस दर्जकर छानबीन शुरू कर दी है।