आई 1न्यूज़ :संदीप कश्यप
राजगढ़ :1 फरवरी 2018
ऍन.आई.डी.इ.सी इंडिया प्राइवट लिमिटेड राज्यस्थान द्वारा राजकीय ओधोगिक प्रिशिक्षण संस्थान राजगढ़ में केम्पस प्लेसमेंट का आयोजन करवाया गया | राजकीय ओधोगिक प्रिशिक्षण संस्थान राजगढ़ की प्रधानाचार्य इंजनियर नविन कुमारी ने जानकारी देते हुए बताया ऍन.आई.डी.इ.सी इंडिया प्राइवट लिमिटेड राज्यस्थान द्वारा राजगढ़ ओधोगिक संसथान 30 अभ्यर्थियों का चयन कर लिया गया है |
जिसमे कोपा से 14 ,सरवेयर से 3 ,फिटर से 5 ,इलेक्ट्रिशीयन से 6 एवं इलेक्ट्रोनिक मेकेनिक से 2 अभ्यर्थी का चयन कर लिया है | इस दोरान विभिन व्यवसाय से 59 अभ्यार्थीयो ने भाग लिया था | प्रधानाचार्य इंजनियर नविन कुमारी ने जानकारी देते हुए बताया की चयनित हुए सभी अभियार्थीयो का पूरा ब्यौरा संसथान की बेवसाईट पर दिया गया है |