asd
Sunday, September 8, 2024
to day news in chandigarh
Homeचंडीगढ़उबेर के ड्राइवर ने लडकी बन कर किया फोन घर वालो ने...

उबेर के ड्राइवर ने लडकी बन कर किया फोन घर वालो ने की जम कर धुलाई |

आई 1 न्यूज़ 16 जून 2018 (अमित सेठी) जिस शख्स की पिटाई हो रही है ये वो है जिसकी कैब में हो सकता है कि आप में से भी कोई कभी बैठा हो। जी हाँ मार खाने वाला ये व्यक्ति कोई और नहीं बल्कि उबर कैब ड्राइवर है। इस खबर के माध्यम से हम उन लोगों को सावधान करना चाहते है जो आने जाने के लिए कैब की बुकिंग करवाते है अपने फोन से। अपने फ़ोन से कैब बुक करवाने पर एक बात का ध्यान जरूर रखें। कहीं कोई कैब ड्राइवर महिला या पुरुष बन कर आपको परेशान तो नहीं कर रहा।   ऐसा ही एक मामला चंडीगढ़ डड्डूमाजरा में देखने को मिला। हुआ यूँ एक लड़की ने कैब बुक करवाई तो उसका नंबर ड्राइवर ने नोट कर लिया और फिर  महिला बनकर उसे फ़ोन पर मेसेज भेजना शुरू कर दिया और काफी दिनों तक ये सिलसिला चलता रहा। आज किसी तरह बहाने से लड़की ने ड्राइवर को मिलने के लिए बुलाया और मौका पाते ही लड़की के परिजनों से उसे घेर लिया और उसकी खुब धुनाई की। यहां तक कि वहां से गुजरने वाले दूसरे लोगों ने भी कैब ड्राइवर पर अपने हाथ साफ किए। वही उबर चालक ने अपनी पहचान मोहाली निवासी जसवीर सिंह बताई है। उसका कहना है कि उससे गलती हो गई और यह सब मिस अंडरस्टेंडिंग के कारण हुआ। लड़की की मां ने मामले का विवरण देते हुए बताया के लड़की अपने एग्जाम देने जाती थी जिसके कारण उसे कैब बुक करानी पड़ती थी इस कैब वाले ने उसका नंबर नोट कर लिया और लड़की बनकर इससे चैटिंग करता था। मेरी लड़की गलतफहमी में अपनी फ्रेंड समझ कर इस से चैट करती थी पर जब एक दिन बात खुली तो लड़की ने अपने घरवालों को इस के बारे में जानकारी दी। लड़की की मां ने फोन नंबर से ट्रेस करके पता करवाया कि यह नंबर जसबीर सिंह उबर कैब ड्राइवर का है। लड़की की मां के अनुसार वह इसको अच्छी तरह सबक सिखाएगी ताकि किसी दूसरी लड़की के साथ ऐसा ना हो सके। थाना प्रभारी बलदेव कुमार ने बताया कि एक महिला ने कैब चालक के खिलाफ शिकायत दी है । उसे पकड़ लिया गया है। जो भी बनती करवाई होगी उस अमल में लाया जाएगी। चंडीगढ़ में ऑटो चालकों द्वारा कई बार लड़कियों के साथ छेड़खानी यहां तक कि रेप के मामले भी हो चुके हैं इसलिए अकेली लड़की के लिए कैब को सुरक्षित माना जाता था पर अब जब कैब में भी लड़कियों के साथ छेड़खानी शुरू हो गई है तो महिलाओं की चिंता बढ़ना स्वभाविक ही है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments