ब्यूरो रिपोर्ट :8 जनवरी 2018
राजगढ़
उपमंडल राजगढ़ के तहत यूको बैंक शाखा राजगढ़ द्वारा अपना 75 वां स्थापना दिवस बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया | इस अवसर पर शाखा प्रवन्धक हरदेव् वर्मा व् बैंक के अन्य कर्मचारियों द्वारा अपनी शाखा में केक काटा गया | शाखा प्रवन्धक हरदेव वर्मा ने बताया कि इस बैंक की स्थापना 6 जनवरी 1943 को घनश्याम दास बिड़ला द्वारा की गई थी | उन्होंने बताया कि राजगढ़ में यूको बेंक की शाखा सन 1972 में खोली गयी थी और आज इस शाखा के साथ क्षेत्र के हजारो ग्राहक जुड़े हुए है | हरदेव वर्मा ने कहा कि बैंक ग्राहकों को सभी प्रकार की सुविधाएं प्रदान कर रहा है ।उन्होंने सरकार द्वारा बैंक के माध्यम से दी जा रही विभिन्न सुविधाओं के वारे में विस्तार से जानकारी उपलब्ध करवाई | उन्होंने शाखा में उपस्थित अपने ग्राहकों को सम्बोधित करते हुए बताया की आकजल बेंक के ग्राहकों को कई फर्जी फोन काल आते है वह उनसे उनके बचत खाते की जानकारी मांगते है बता दे की बेंक कभी भी अपने ग्राहकों से फोन के माध्यम से किसी भी तरह की कोई जानकारी नहीं मांगता है उन्होंने देनिक समाचार पत्रों के माध्यम से लोगो को आ रहे फर्जी काल से सतर्क रहने का आह्वान किया | इस अवसर पर बैंक की कर्मचारी निधि शर्मा द्वारा अपने बेंक की बुजुर्ग ग्राहक अयोध्या देवी द्वारा केक भी कटवाया गया | इस अवसर पर सहायक प्रवन्धक रोशन वर्मा , निधी शर्मा ,किरन , अंकुश पंकज सहित अन्य बेंक कर्मचारी व् ग्राहक भी उपस्थित रहे |