आई 1 न्यूज़ 12 मार्च 2018 ( अमित सेठी )आज अपने सरकारी निवास स्थान पर पत्रकार वार्ता करते हुए आम आदमी पार्टी के नेता तथा विधानसभा में विपक्ष नेता सुखपाल सिंह खैरा ने कुछ फोटोग्राफ्स प्रस्तुत करके पंजाब के तकनीकी शिक्षा मंत्री चरणजीत सिंह चन्नी पर रेत खनन में शामिल होने के आरोप लगाए तथा निष्पक्ष जांच की मांग की। साथ ही उन्होंने चरणजीत चन्नी को नैतिकता के आधार पर अपने पद से इस्तीफा देने की भी मांग की
पत्रकार वार्ता के दौरान सुखपाल खैहरा ने कहा कि अकाली तथा कांग्रेस दोनों ही एक सिक्के के दो पहलू हैं और जिस तरह पहले अकाली सरकार को लूट रहे थे अब कांग्रेसी पंजाब सरकार को लूट रहे हैं। उन्होंने कहा के मलकपुर की खदान जहां पर खुद कैप्टन अमरिंदर सिंह ने अपने हेलीकॉप्टर में यात्रा के दौरान अवैध खनन देखी है वह खदान चरणजीत सिंह चन्नी के रिश्तेदार से संबंधित है। इस खदान का मालिक Kudrat दीप सिंह है जो चन्नी के साडू के बेटे हनी का खासमखास है जिससे यह पता चलता है कि इस छोटी सी खदान के आवंटन में पैसे चरणजीत सिंह चन्नी के लगे हैं। हम मांग करते हैं के इस खदान में पैसे कहां से लगे हैं इसकी जांच कराई जाए । अपनी बात के सबूत के तौर पर सुखपाल सिंह खैहरा ने Kudrat दीप सिंह हनी तथा कैप्टन अमरिंदर सिंह के साथ चन्नी की तस्वीरें मीडिया को दिखाई।
वाइट सुखपाल सिंह खैहरा