Wednesday, January 29, 2025
to day news in chandigarh
Homeचंडीगढ़आमंत्रित फाउंडेशन ने गरीब बच्चों को बांटी किताबें।

आमंत्रित फाउंडेशन ने गरीब बच्चों को बांटी किताबें।

आई 1 न्यूज़ चंडीगढ़ 13 मई 2018

आमंत्रित फाउंडेशन के 3 साल पूरे होने के अवसर पर 12 मई को स्थापना दिवस मनाया गया आमंत्रित फाउंडेशन एक ऐसी संस्था है जिसके द्वारा गरीब बच्चों की आर्थिक सहायता की जाती है । इस संस्था के माध्यम से गरीब बच्चों और महिलाओं की हर तरह से मदद की जाती है । आमंत्रित फाउंडेशन के डायरेक्टर राकेश कुमार इस संस्था को 3 साल से चला रहे हैं और 3 साल से वह गरीब बच्चों की सहायता करते आ रहे हैं । यह स्थापना दिवस संस्था की ओर से गरीब बच्चों के लिए बनाए गए स्कूल में मनाया गया जोकि राम दरबार में स्थित है स्थापना दिवस को डायरेक्टर राकेश कुमार सीएमसी स्कूल के पूर्व चेयरमैन और आमंत्रित फाउंडेशन के एडवाइजर मनोज गर्ग व संस्था के जर्नल सेकटरी मानसिंह द्वारा गरीब बच्चों को किताबें पेन पेंसिल बांटकर मनाया गया कार्यक्रम के अंत में बच्चों के लिए खाने का प्रबंध भी किया गया था ।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments