Monday, December 23, 2024
to day news in chandigarh
Homeपंजाबगन प्वाइंट पर कीरतपुर साहिब के पास से छीनी इनोवा, चालक को...

गन प्वाइंट पर कीरतपुर साहिब के पास से छीनी इनोवा, चालक को पिछली सीट पर बंधक बनाया

आई 1 न्यूज़ चैनल (अभिषेक धीमान) पंजाब के कीरतपुर साहिब के पास दो बदमाशों ने गन प्वाइंट पर इनोवा गाड़ी लूट ली। जानकारी के अनुसार भूप सिंह निवासी मराथू जिला मंडी हिमाचल जो कि प्रीतम ठाकुर पुत्र गंथू राम नसोगी मनाली जिला कुल्लू की गाड़ी पर ड्राइवर है। भूप सिंह 19 नबंवर को सवारियों को चंडीगढ़ से हिमाचल घुमाने लाया था। 28 नवंबर को इन सवारियों को मोहाली हवाई अड्डे पर उतारने के बाद चंडीगढ़ के सेक्टर 22 की पार्किंग में गाड़ी लगाकर सो रहा था। इस दौरान दो व्यक्तियों ने गाड़ी का शीशा खटखटाया और भूप सिंह से कसोल मनीकर्ण साहिब जाने के लिए कहा। 4500 रुपये किराया तय होने के बाद गाड़ी चालक भूप सिंह ने गाड़ी मालिक को जानकारी दी और दोनों को लेकर चंडीगढ़ से मनीकर्ण साहिब की ओर चल पड़ा। इस दौरान रोपड़ में भरतगढ़ के करीब रॉयल ढाबे पर दोनों ने गाड़ी रोककर शौच करने को कहा और वहां रुकने के बाद दोबारा चल पड़े। कीरतपुर साहिब से हिमाचल मार्ग पर अलसुबह 5:30 बजे एक युवक ने उल्टी आने की बात कहते हुए गाड़ी रुकवा ली। इस दौरान एक व्यक्ति ड्राइवर साइड से घूमकर आया और उसकी कनपटी पर गन रखकर मारने की धमकी दी और उसे गाड़ी की पिछली सीट पर बांध दिया। लुटेरों ने गाड़ी के चालक भूप सिंह का मोबाइल भी ले लिया और गाड़ी में जीपीआरएस के कुनेक्शन की तार भी काट दी। ताकि गाड़ी की लोकेशन का पता न चल सके। इसके बाद वह गाड़ी को नूरपुरबेदी के रास्ते रोपड़ की ओर ले आए और रोपड़ बाईपास पर बने एक पैलेस के पास सुबह साढे़ छह बजे गाड़ी के चालक भूप सिंह को उतारकर फरार हो गए। इनोवा के ड्राइवर भूप सिंह ने सिटी थाना रोपड़ में पहुंच कर पुलिस को घटना की जानकारी दी, जिसके बाद पुलिस हरकत में आई। मामले में कार्रवाई करते हुए कीरतपुर साहिब पुलिस ने दो अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ लूट और असलाह एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments