ब्यूरो रिपोर्ट :संदीप कश्यप
8 फरवरी, 2018 को राज्य, जिला तथा उपमण्डल स्तर पर आपदा प्रबंधन योजना की समीक्षा तथा राज्य स्तरीय वृहद माॅक अभ्यास के दृष्टिगत आज यहां एक बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता उपायुक्त सोलन हंसराज शर्मा ने की।
हंसराज शर्मा ने कहा कि विभिन्न प्राकृतिक तथा मानव निर्मित आपदाओं से निपटने के लिए सतत् तैयारी, प्रशिक्षण एवं अभ्यास आवश्यक है। उन्होंने सभी विभागों को निर्देश दिए कि जिला स्तर पर आपदाओं से निपटने के लिए तैयार की गई योजना के अनुरूप आपदा प्रबंधन सुनिश्चित बनाएं। उन्होंने कहा कि 08 फरवरी, 2018 को आयोजित होने वाले अभ्यास में आपातकालीन योजना तथा कार्यप्रणाली का आकलन किया जाएगा।
उपायुक्त ने कहा कि आपदा की स्थिति में आपसी समन्वय स्थापित कर कार्य करना आवश्यक है। विभिन्न तैयारियों में अभ्यास के माध्यम से सफलता प्राप्त की जा सकती है। उन्होंने विभिन्न विभागों को इस संदर्भ में आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए।
इस संबंध में एक और बैठक 27 जनवरी, 2018 को प्रातः 11 बजे उपायुक्त कार्यालय में आयोजित की जाएगी।
अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी विवेक चंदेल, उपमण्डलाधिकारी सोलन आशुतोष गर्ग, उपमण्डलाधिकारी कंडाघाट संजीव धीमान, 9 डोगरा रेजिमेंट के मेजर राहुल ठाकुर, विभिन्न विभागों के अधिकारी बैठक में उपस्थित थे।