इसमें प्रदेश के साथ बाहरी राज्यों के अभ्यर्थी भी भाग ले सकते हैं। आठवीं, दसवीं, बारहवीं और आईटीआई पास युवाओं के साथ युवतियों के लिए रोजगार का सुनहरा मौका है। 18 से 26 वर्ष के अभ्यर्थी रोजगार मेले में भाग ले सकते हैं।
इसमें कोपा ट्रेड होल्डर युवतियों को नौकरी दी जाएगी। इसके अतिरिक्त भारत सरकार की सीटीएस स्कीम में निशुल्क प्रशिक्षण के साथ नौकरी का सुनहरा अवसर है। रोजगार मेले में स्थानीय कंपनियां भी रोजगार उपलब्ध करवाएंगी।
इनमें होटल, इंडस्ट्रीज, मोटर वाहन कंपनी और फर्नीचर उत्पादक कंपनी के अधिकारी शिरकत करेंगे। स्थानीय कंपनियों के राष्ट्रीय और बहुराष्ट्रीय कंपनियां वर्धमान भारत प्राइवेट लिमिटेड कंपनी बद्दी, कटिंग टेलरिंग और इरिना, इंफोसिस सोलन स्थित कंपनी कोपा ट्रेड की लड़कियों की भर्ती करेगी।
मारुति, वीवो मोबाइल, कार्टिनैटल, जेबीएम, हीरो मोटर जीएमपी और वेवको भी साक्षात्कार लेंगी। आईटीआई मंडी के प्लेसमेंट अधिकारी दिनेश कुमार ने बताया कि 23 मार्च को इच्छुक उम्मीदवार सुबह 10 बजे आईटीआई कैंपस मंडी में उपस्थित दर्ज करवाएं।