आई टी आई सोलन में लगा महारोज़गार मेला |
1200 बेरोजगारों को मिलेगा रोज़गार
देश विदेश की जानी मानी कम्पनियां देगी रोज़गार
हिमाचल की प्रतिष्टित आई टी आई में शुमार सोलन की राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में दो दिवसीय महा रोज़गार मेले का आयोजन किया जा रहा है | यह मेगा रोजगार मेला तकनीकी शिक्षा निदेशालाय हिमाचल प्रदेश के सहयोग से आयोजित किया गया | मेले का शुभारम्भ उपायुक्त सोलन विनोद कुमार ने किया | उल्लेखनीय है कि इस रोज़गार मेले में दो दिनों में हिमाचल से आए करीबन 5 हजार बेरोजगारों ने बढ़चढ़ कर भाग लेंगे | इस रोजगार मेले में विदेश, देश तथा प्रदेश की नामी राष्ट्रीय व बहुराष्ट्रीय कंपनियां बेरोजगारों को रोज़गार प्रदान करेंगी | रोजगार प्रदाता कंपनियां आईटीआई के विभिन्न ट्रेडों फीटर, टर्नर, मशीनिस्ट, इलैक्ट्रिशियन, मोटर मेकेनिक व्हीकल, इलैक्ट्रानिक्स मैकेनिक, डीजल मैकेनिक, टेक्टर मैकेनिक, वैल्डर, कारपेंटर, स्विंग टेक्नॉलॉजी, बेसिक कॉस्मेटोलॉजी, कोपा तथा अन्य इंजीनियरिंग ट्रेड में आईटीआई उतीर्ण युवाओं का चयन करेंगी
इस मौके पर उपायुक्त सोलन विनोंद कुमार ने कहा कि दो दिवसीय रोज़गार मेले में भारत और विदेश की नामी गिरामी करीबन 25 कम्पनियां रोज़गार मेले में युवाओं का साक्षात्कार कर रही है | जिसमे करीबन 1200 युवाओं को रोज़गार मिलेगा | उन्होंने साक्षात्कार में पहुंचे युवाओं को शुभकामनाएं दी साथ ही आई टी आई के प्रधानाचार्य को यह निर्देश भी दिए हैं कि साक्षात्कार के नाम पर युवाओं का किसी भी तरह से शोषण नहीं होना चाहिए उन्होंने यह भी कहा कि पात्र युवाओं को रोज़गार मिले यह शुनिश्चित हो यह प्रयास रहना चाहिए |