वार्ड में एंटी स्लीप टाइलें लगाई जाएंगी। ताकि, वरिष्ठ नागरिक आसानी से फर्श पर चल सकें। वार्ड में रेलिंग भी लगाई जाएगी। वरिष्ठ नागरिक रेलिंग के सहारे अंदर और बाहर जा सकेंगे।
खास बात यह है कि इस वार्ड में किसी भी बीमारी से ग्रस्त वरिष्ठ नागरिक को उपचार के दौरान दाखिल किया जाएगा। सर्जरी होने के बाद भी यहीं शिफ्ट किया जाएगा।
बिलासपुर के जिला अस्पताल में इस तरह का विशेष वार्ड बनाया जा रहा है। इसमें आठ बैड लगाए जाएंगे। बाद में बिस्तरों की संख्या बढ़ाई भी जा सकती हैं।
एमएस डॉ. राजेश आहलुवालिया ने बताया कि इस तरह के वार्ड प्रदेश भर में बनाए जाएंगे। बिलासपुर में भी इस वार्ड के निर्माण का कार्य चला हुआ है। एक माह के भीतर वार्ड पूरी तरह से बनकर तैयार हो जाएगा।