ब्यूरो रिपोर्ट : 22 जनवरी 2018
चौपाल तहसील के लखावटी गांव में शिरगुल देवता के मंदिर में चोरों ने लाखों की संपत्ति पर हाथ साफ किया है। वारदात को अंजाम देने वाले अभी तक पुलिस की पकड़ से दूर है। पुलिस ने चोरों को पकड़ने के लिए नाकाबंदी शुरू कर दी है।
लखावटी गांव में शिरगुल देवता के मंदिर में रोजाना सुबह और शाम पूजा होती है। हर बार की तरह शनिवार शाम को भी आरती करने के बाद पुजारी सीता राम शर्मा ने मंदिर बंद कर दिया था। सुबह जब वह पूजा के लिए मंदिर आए तो मंदिर का दरवाजा खुला हुआ देखा।
मंदिर में रखी देवता की दो मूर्तियां गायब है। जिसमें से एक मूर्ति अष्टधातु और एक मूर्ति तांबे से बनी थी। इसके अतिरिक्त मंदिर से कई सोने और चांदी के बने छत्र भी गायब थे। पुजारी ने तुरंत इसकी सूचना गांव में दी। ग्रामीणों ने मंदिर में हुई चोरी की सूचना पुलिस को दी।