आई 1 न्यूज़ चैनल (अभिषेक धीमान) चंडीगढ़ 11 दिसंबर 2018 , सोलन में सिख संगत कि सेवाओं को समर्पित सर्व सांझी गुरमत प्रचार कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता कमेटी के चीफ पैटर्न तलविंदर सिंह सबरवाल ने की । बैठक में सोलन ,सपरून , धर्मपुर ,सपाटू, कसौली ,गड़खल , कंडाघाट ,डगशाई के सदस्यों ने भाग लिया। बैठक में नई कोर कमेटी का गठन किया इसमें पिछ्ले वर्ष का लेखा जोखा पेश किया गया। उसके बाद बैठक में सर्वसम्मति से सरदार बिक्रम सिंह को प्रधान ,देवेंद्र सिंह को सचिव व कमलजीत सिंह को कैशियर नयुक्त किया गया। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया की अगामी 16 दिसंबर को सोलन की संगत को साहेबजादो की शहीदी याद को समर्पित सरहन्द फतेहगढ़ साहिब के दर्शनों के लिए ले जाया जाएगा। वहीं बैठक सोलन के चंबाघाट में स्थित श्मशान घाट के विकास कार्य के लिए 51000/-रुपए की राशि देने किआ भी निर्णय लिया गया। कमेटी के चीफ पैटर्न सरदार तलविंदर सिंह सबरवाल ने कहा की कमेटी का मुख्या उदेशय सिख संगत को आप में जोड़ना है सभी को एक छत के निचे लाना है। उन्होंने कहा की सर्व सांझी गुरमत प्रचार कमेटी हमेशा ही जरूरतमंदों की सहायता के लिए अग्रसर है। उन्होंने सभी कमेटी मेंबर से आग्रह किया की वह गरीब दुखियारे ,जरूरतमंद लोगों की हमेशा मदद करें। उन्होंने कहा की इस कमेटी का गठन सिर्फ और सिर्फ लोगों की सेवा के लिए किया गया है।
सर्व सांझी गुरमत प्रचार कमेटी ने श्मशान घाट के विकास कार्य के लिए 51000 रुपए का दिया चेक ।
RELATED ARTICLES