Friday, December 27, 2024
to day news in chandigarh
Homeचंडीगढ़चंडीगढ़ के सेक्टर 28 की मार्किट से एक्टिवा  चोरी  सारा मामला सी...

चंडीगढ़ के सेक्टर 28 की मार्किट से एक्टिवा  चोरी  सारा मामला सी सी टीवी  में हुआ कैद |

आई 1 न्यूज़ चंडीगढ़ 21 नवम्बर 2018 ( अमित सेठी )  चंडीगढ़ के सेक्टर 27 की मार्किट से एक्टिवा  चोरी  सारा मामला सी सी टीवी  में हुआ कैद | शनिवार देर रत को चंडीगढ़ सेक्टर 28 पाल  ढाबे के बैक  साइड से एक एक्टिवा  को दो युवको ने चोरी किया | ये सारा मंजर वहां  लगे सी सी टीवी  कैमरा में कैद हो गया | पुलिस ने मामला दर्ज कर के जाँच शुरू कर दी है. लेकिन  पुलिस पर  सवालिया  चीन उठ रहा है की जब यह सारा मामला वहाँ  लगे सी सी टीवी कैमरे में कैद हो गया है तो पुलिस के हाथ अब तक खाली  क्यों है | और चोर अगली वारदात  को अंजाम देने के लिए शहर  में खुले आम घूम रहे है.
पीड़ित  विनोद कुमार ने बताया की शनिवार की रात  8 :45 से लेकर 9 बजे के करीब में चंडीगढ़ सेक्टर 28 पाल ढाबे  पर सब्जी खरीदने के लिए गया था , और अपना एक्टिवा जिसका नंबर CH 01 AX 4527 है जो की  पाल ढाबा  की बेक साइड में खड़ा कर के सब्जी लेने  गया था पर जब में वापस आया तो वहाँ  पर एक्टिवा  नही थी , इस पूरे मामले की सूचना चंडीगढ़ पुलिस कण्ट्रोल रूम को दी गई , पुलिस तुरंत मोके  पर आई और FIR दर्ज कर  ली गई,और वहाँ लगे सीसी टीवी खंगालने लगी और उन्हें सफलता भी हासिल हो गई| विनोद कुमार ने बताया की दुकान में लगे सी सी टीवी कैमरा में चोरी का सारा मंजर कैद हो गया |
विनोद चंडीगढ़ सेक्टर 27 का रहने वाला है और वहे एक प्राइवेट जॉब करता है.
कोड , पुलिस
इस पुरे मामले पर जब पुलिस के आलाह्दिकरियो का कहना था , मामला दर्ज क्र लिया गया है. इन्वेस्टीगेशन जरी है जल्द ही अपराधी हमारी गिरफ्त में होगी .
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments