आई 1 न्यूज़ चैनल (अभिषेक धीमान) चंडीगढ़, 7 दिसंबर चण्डीगढ़:16,990 रू. में आकर्षक ऑफलाइन व ऑनलाइन प्लेटफार्म्सपर अनूठी पेशकश के साथ वाई 95 पेश किया
फोनजिसमें 20 डच्एआई सेल्फी कैमरा और बिल्कुल नयाक्वालकॉम स्नैपड्रैगन 439 प्रोसेसर लगा है
चंडीगढ़, 4 दिसम्बर, 2018ःवैश्विक अभिनव स्मार्टफोन ब्रांड वीवो ने आज क्षेत्रमें अपनी विकास रणनीति के अंतर्गत पंजाबमें वाई 95 पेश किया। वाई सीरिज़ की तरफ शक्षिालीफोकस के साथ, वीवोकी योजना गुणवत्तापूर्ण उत्पादों के साथ सब-20के श्रेणी मेंउपभोक्ताओं की आवष्यकताओं वप्राथमिकताओं कोपूरा करना है जो आक्रामककीमत पर कार्यप्रदर्षन औरडिज़ाइन का शानदार संगमहों। 16,990 रू. की कीमत वालावाई 95 स्टारी ब्लैक व नेबुला पर्पलरंगों में पंजाब में आज से सभीऑफलाइन प्लेटफार्म्स पर तथा अग्रणीऑनलाइन प्लेटफार्म्स, जैसे फ्लिपकार्ट, अमेज़न, पेटीएम व वीवो इंडियाई-स्टोर पर उपलब्ध होगाताकि देश भर में इसकीउपलब्धता सुनिष्चित हो सके। सभीवीवो उपकरणों की तरह वाई 95 का निर्माण वीवो के अपनी ग्रेटरनौएडा स्थित केंद्र में किया जाएगा। उपभोक्ताओं को ऑफलाइन वऑनलाइन चैनलों पर वाई 95 की खरीदारी पर अनेक पेशकशें’ भी दी जाएंगी, जैसे- कॉस्ट ईएमआई (क्रेडिट कार्डों, डेबिट कार्डों व बजाज फाइनेंसईएमआई कार्डों पर 15 महीनों तक) न्यूनतमईएमआई की शुरूआत 1133 रू. से पेटीएमके 1500 रू. के कैशबैक कूपनरिलायंसजियो की ओर से 3ज्ठ डेटा के साथ 4,000 रू. के फायदे । वाई 95 की प्रस्तुति साथ, वीवो का लक्ष्य पंजाबमें अपनी बाज़ार उपस्थिति को और अधिकआगे बढ़ाना है। 3100+ रिटेल व 25+ सर्विस सेंटर्स के साथ, पंजाबका बाज़ार वीवो इंडिया के कुल व्यवसायमें लगभग 4% का योगदानदेता है। अत्यधिक लोकप्रिय वाई 83 प्रो के उत्तराधिकारी केरूप में वीवो वाइ 95ए स्मार्टफोन्स कीवाई सीरिज़ का नवीनतम संस्करणइस क्षेत्र में अपने उत्पाद पोर्टफोलियो को और मज़बूतकरना है। इस प्रस्तुति परटिप्पणी करते हुए, श्री निपुण मार्या, डायरेक्टर ब्रांड स्ट्रेटेजी, वीवो इंडिया ने कहा, ‘‘भारतवीवो के लिए एकप्रमुख बाज़ार है और हमेंपंजाब से सकारात्मक ग्राहकप्रत्युत्तर मिला है। हम अपने स्मार्टफोन्सके माध्यम से उत्पाद अभिनवताऔर नए युग कीप्रौद्योगिकी में नवीनतम उत्पाद लाने के लिए प्रतिबद्धहैं ताकि हमारे ग्राहकों को बेहतर स्मार्टफोनअनुभव मिल सके। हमें विष्वास है कि पंजाबके लोग निष्चित रूप से वाइ 95 कोसकारात्मक प्रत्युत्तर देंगे। वाइ 95 में शानदार फोटो खींचने के लिए 20MPफ्रंट एआई कैमरा और 4030 mAh कीबैटरी लगी है ताकि गहनअनुभव को सुनिष्चित कियाजा सके। वाइ 95 के साथ, वीवोभारत का ऐसा पहलास्मर्टुोन निर्माता हो गया हैजिसने बिल्कुल नए क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 439 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर का प्रयोग कियाहै जो शक्षिाली औरसक्षम कार्यप्रदर्षन करता है।’’ वीवो ने हमेशा उपभेक्ताओंको पहले स्थान पर रखा हैऔर उसके लिए ग्राहक की संतुष्टि कामहत्व सबसे अधिक है। इस दिशा में, वीवो ने क्षेत्र मेंअपने रिटेलर और आफ्टर-सेल्सनेटवर्क को और मज़बूतकिया है।पंजाब में वीवो का ठोस आफ्टर-सेल्स सर्विस नेटवर्क है और यहउपभोक्ताओं के उत्पाद संबंधीप्रष्नों का निवारण बेहतरऔर सक्षम तरीके से करता है।वीवो के सर्विस सेंटर्स कीअनूठी बात यह है किये ‘कम्पनी के स्वामित्व वालेऔर कम्पनी द्वारा संचालित’ सेंटरहैं जो स्मार्टफोन्स सेजुड़े मुद्दों को गुणवत्तापूर्ण औरतीव्र समाधान करते हैं। उपभोक्ताओं को विष्व स्तरीयआफ्टर सेल्स सर्विस देना सुनिष्चित करने के लिए वीवोअपने सर्विस नेटवर्क को पूरे देशमें बढ़ाना जारी रखेगी।
वीवो ने पंजाब में आक्रामक विस्तार रणनीति बनाई
RELATED ARTICLES