आई 1 न्यूज़ शिमला 06 अक्तूबर2018 ( अमित सेठी ) उपायुक्त शिमला अमित कश्यप ने आज ठियोग हाटकोटी सड़क का पट्टी ढांक, निहारी व कोटखाई सहित विभिन्न स्थानों पर निरीक्षण किया। इस अवसर पर विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी और एसडीएम ठियोग मोहन दत्त शर्मा भी उपस्थित थे। अमित कश्यप ने कहा कि ठियोग हाटकोटी सड़क कुछ चिन्हित स्थानों पर बार-बार बाधित हो रही है। इस समस्या के हल के लिए जिला प्रशासन ने प्रदेश सरकार से किसी विशेषज्ञ ऐजेंसी की मदद प्रदान करने हेतु आग्रह किया है। यह सड़क आवागमन, बागवानी व जिला की आर्थिकी की दृष्टि से बहुत महत्वपूर्ण है। यह प्रयास है कि सड़क को बार-बार बाधित होने से रोकने के लिए दृढ़ प्रयास और दूरगामी उपाय किए, ताकि यहां यातायात बिलकुल भी बाधित न हों। उन्होंने कहा कि पट्टी ढांक में सड़क की मुरम्मत के लिए दृढ़ प्रयास किये जा रहे हैं और कल से सड़क की सोलिंग का कार्य आरंभ कर दिया जाएगा। जिला में वर्तमान में सेब सीजन चल रहा है, इसके दृष्टिगत जिला प्रशासन का यह प्रयास है कि यह सड़क यातायात के लिए बाधित न हो। अधिकारियों को सड़क की मुरम्मत के लिए जरूरी मशीनरी तैनात रखने और हर संभव जरूरी उपाय करने के निर्देश दिये गये हैं। इस अवसर पर राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिकारी भी उपस्थित थे।
अमित कश्यप ने आज ठियोग हाटकोटी सड़क का पट्टी ढांक, निहारी व कोटखाई सहित विभिन्न स्थानों पर निरीक्षण किया।
RELATED ARTICLES