ऑय1 न्यूज़ 27 नवंबर 2018 डेस्कटॉप रिपोर्टर (रिंकी कचारी) हिमाचाल प्रदेश के डिग्री कॉलेजों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को शेयर बाजार की भाषा और उसमें निवेश की बारीकियों से अवगत करवाया जाएगा। वित्तीय प्रबंधन की बारीकियां जानने के लिए विद्यार्थियों को अलग से कोई शिक्षा नहीं लेनी होगी।
विद्यार्थियों की सुविधा के लिए शिक्षा विभाग ने कॉलेजों में फाइनेंशियल लैब स्थापित करने का प्रस्ताव किया है। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर जल्द ही एक्सीलेंस कॉलेज से इस योजना का शुभारंभ करेंगे। आपको बतादे योजना के तहत प्रदेश के हर जिले के दो डिग्री कॉलेजों में 50 विद्यार्थियों के बैच को वित्तीय प्रबंधन की शिक्षा दी जाएगी। प्रदेश में फाइनेंशियल लिटरेसी को बढ़ावा देने के लिए फाइनेंशियल लैब खोलने का फैसला लिया है। किसी भी संकाय में शिक्षा प्राप्त कर विद्यार्थी इसमें प्रवेश ले सकेंगे। कॉलेजों में इसके लिए तीन महीने का विशेष कोर्स करवाया जाएगा। सूबे के किन-किन कॉलेजों में फाइनेंशियल लैब बनाई जाएगी। इसको लेकर अभी मंथन जारी है। सरकार की मंजूरी मिलने के बाद ही कॉलेजों के नाम तय होंगे। शिक्षा विभाग के अनुसार इस नई योजना के तहत शेयर बाजार और म्यूचुअल फंड से जुड़े चैप्टर विद्यार्थियों को पढ़ाए जाएंगे। अर्थव्यवस्था में हो रहे बदलावों के बाद कैरियर के लिहाज से कॉलेज स्तर से ही फाइनेंशियल मार्केट से संबंधित पढ़ाई की आवश्यकता को महसूस किया जा रहा है। इसी कड़ी में कॉलेजों में इस विषय की पढ़ाई शुरू होने से विद्यार्थियों को फाइनेंस मैनेजमेंट का पाठ सीखने को मिलेगा। शिक्षकों को इस कोर्स को पढ़ाने का प्रशिक्षण दिया जाएगा।
अब शेयर बाजार का पाठ पढ़ेंगे हिमाचल के कॉलेजो में पढ़ने वाले विद्यार्थी
RELATED ARTICLES