ब्यूरो रिपोर्ट :9 मार्च 2018
केंद्र सरकार ने किराना दुकानों से मिड-डे मील के लिए दाल खरीद पर रोक लगा दी है। प्रदेश के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले पहली से आठवीं कक्षा तक के विद्यार्थियों को अब मिड-डे मील में गुणवत्ता युक्त और पौष्टिक तत्वों वाली दालें ही परोसी जाएंगी।
मिड-डे मील के लिए अब स्कूल प्रभारियों को केंद्रीय एजेंसी नैफेड से ही दालों की खरीद करनी होगी। प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय ने इस संदर्भ में सभी जिला उपनिदेशकों को आदेश जारी कर दिए हैं।
सरकारी स्कूल अब राष्ट्रीय कृषि सहकारी विपणन फेडरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (नैफेड) के माध्यम से ही राशन की खरीद कर सकेंगे। केंद्र सरकार ने बीते दिनों सभी प्रदेशों के शिक्षा सचिवों के साथ वीडियो कांफ्रेंस कर नई व्यवस्था को लागू करने के आदेश दिए हैं।