आई 1 न्यूज़ चैनल (अभिषेक धीमान) चंडीगढ़ 1 दिसंबर , सोलन रेलवे स्टेशन पर रेलवे मंत्री पियूष गोयल कुछ समय के लिए रुके और स्टेशन का मुआयना किया।रेल मंत्री पियूष गोयल परमाणु से रेल द्वारा सोलन तक पहुंचे थे। वह शिमला जा रहे थे और आगे का सफर सोलन से शिमला तक उन्होंने सड़क मार्ग द्वारा गाड़ी से किया । रेल मंत्री के साथ रेलवे के उच्च अधिकारी भी मौजूद थे। सोलन पहुंचने पर एडीएम सोलन विवेक चंदेल व एसपी सोलन मधुसूदन शर्मा ने पुष्पगुच्छ देकर उनका स्वागत किया। रेल मंत्री शिमला में नई रेल के डब्बे विस्टा डोम पारदर्शी कोच का उद्घाटन करेंगे।इस अवसर पर उन्होंने स्टेशन पर तैनात कर्मचारियों से बात की और स्टेशन में चल रही गतिविधयों के बारे में जाना। रेलमंत्री पीयूष गोयल सोलन तक स्पेशल ट्रेन एम आर मिनिस्टर सपेशल से सोलन तक का सफर किया। 4 डिब्बों वाली विशेष ट्रैन कालका से सोलन रेलवे स्टेशन पहुंचे। ट्रैन में कालका शिमला ट्रेक के लिए विशेष रूप से तैयार किया गया जिसमे विस्टा डॉम पार दर्शी कोच भी लगा था। इसके अलावा झरोखा कोच भी लगा था। विस्टा डोम कोच पूरी तरह से वातानुकूलित है। इसमें टूरिस्ट भीतर से बाहर की सुंदरता का आनंद ले सकता है। कोच की छत औऱ दीवारों को भी पारदर्शी बनाया गया है। इस स्पेशल कोच की खूबियों को रेल मंत्री ने खुद देखा। अक्टूबर के सेकिंड वीक मैं इसका ट्रायल हो चुका है। जो सफल रहा। इसके बाद आज रेल मंत्री ने खुद इसका निरीक्षण किया। रेल मंत्री ने सोलन रेलवे स्टेशन की कमियों को ठीक करने के निर्देश दिये । उन्होने अधिकारियों को कहा कि ब्रिटिश काल मे इससे अच्छी सुविधाएं लोगों को दी जाती थी । आज अगर स्टेशन मे टाइल लगाकर स्टेशन को सुंदर बनाया भी गया है तो इस बात का भी ध्यान होना चाहिए कि इसके कारण आने वालो के सर इसमे ना लगे । अंग्रेजो ने सोच समझ कर इसे बने होगा । पत्रकारों से बातचीत मे उन्होने कहा कि हिमाचल मे पर्यटन कि अपार संभावनाएं है । लेकिन जिस गति से देश मे विकास हो रहा है उस तरह से हिमाचल मे नहीं । कालका शिमला ट्रेक पर आने वाले पर्यटकों को वर्ल्ड क्लास सुविधाएं करना उनकी प्राथमिकता है ।
सोलन रेलवे स्टेशन पर रेलवे मंत्री पियूष गोयल कुछ समय के लिए रुके और स्टेशन का मुआयना किया
RELATED ARTICLES