राजगढ़ |
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई राजगढ़ द्वारा राजगढ़ कालेज में हमीरपुर क्षेत्र में हुए दुष्कर्म मामले को लेकर परिसर में जोरदार नारेबाजी व् अपनी बयानबाजी से दुष्कर्म करने वालो के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही की मांग प्रदेश सरकार से की | राजगढ़ इकाई के प्रेस सचिव कमल द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया की मंलवार को कालेज परिसर में सबसे पहले हमीरपुर क्षेत्र में हुए दुष्कर्म के आरोपियों के खिलाफ प्रदेश पुलिस से सक्ति से निपटने की गुहार लगाई व् इसके बाद नारी शक्ति जिंदाबाद को लेकर नारे लगाये और उसके बाद सभी कार्यकर्ताओ ने राष्ट्र भक्ति पर भी जोर दिया
इससे पहले पूर्व इकाई अध्यक्ष विनीत ने अपने भाषण द्वारा सभी विद्यार्थीयो से अपील करते हुए कहा की प्रदेश में हो रही यह दुष्कर्म के मामले बेहद निंदनीय है जिसकी राजगढ़ अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कड़े शब्दों में निंदा करती है ऐसी घटनाओ से हमारा हिमाचल बदनाम हो रहा है प्रदेश सरकार को ऐसे संगीन मामलो के खिलाफ कोई उचित कानून बनाने चाहिय ताकि हमारी माँ ,बहने ,बेटिया सुरक्षित रह सके |
इस अवसर पर अनिल ,रोहित ,हरीश ,कमल ,राजपाल ,कार्तिक ,आशीष ,राहुल ,दिनेश ,सचिन ,सहित कई अन्य कार्यकर्ता भी उपस्थित थे |