इस माह के अंतिम सप्ताह और होली से पहले हैल्थ डिपार्टमैंट की ओर से बुजुर्गों के लिए स्पेशल सर्विस शुरू की जा रही है। अब सैक्टर-6 स्थित सिविल अस्पताल में बुजुर्गों को ओ.पी.डी. में या टैस्ट कराने के लिए लाइनों में खड़ा होकर इंतजार नहीं करना पड़ेगा। अस्पताल प्रबंधन की ओर से सीनियर सिटीजन काऊंटर बनाया जाएगा। वहीं, अस्पताल में बनने वाले कंगारू मदर केयर यूनिट को भी फरवरी में शुरू करने के लिए प्लानिंग की जा रही है। इसके लिए ब्लॉक-डी में निक्कू वार्ड में कंगारू मदर केयर यूनिट के लिए स्पेशल रूम बनाने के लिए भी काम शुरू कर दिया गया है। पंचकूला में सी.एम. सिटी करनाल के सिविल अस्पताल में बनी यूनिट की तर्ज पर काम किया जा रहा है।
बुजुर्गों के लिए बनाए जा रहे इस काऊंटर पर रजिस्ट्रेश

सारथी प्रोजैक्ट को मिला दूसरा स्थान
जिस सारथी प्रोजैक्ट को अस्पताल में रैगुलर चलाया जाएगा, उसी प्रोजैक्ट को 26 जनवरी पर 12 डिपार्टमैंट में दूसरा स्थान मिला है। वहीं खास बात ये है कि अब जिन सारथियों को बुजुर्गों के लिए अस्थायी तौर पर अस्पताल में लगाया गया है, उन्हें प्रोजैक्ट के तहत रैगुलर करने के लिए भी एन.एच.एम. से बात की जा रही है। इससे सीनियर सिटीजन काऊंटर को बेहतर तरीके से चलाया जा सकेगा। यहां बुजुर्गों का बी.पी. से लेकर रूटीन चैकअप भी करवाने की प्लनिंग की जा रही है।