हिमाचल शिक्षा प्रयोगशाला कर्मचारी संघ खण्ड राजगढ़ की एक बैठक का आयोजन राजकीय आदर्श माध्यमिक विद्यालय राजगढ़ में किया गया | बैठक की अध्यक्षता राजकीय महाविद्यालय राजगढ़ के जे एल ए गोपाल सिंह शर्मा ने की तथा बैठक में नई कार्यकारिणी का गठन किया गया |
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बढ़ोली में कार्यरत रूप सिंह को सर्वसम्मती से खण्ड राजगढ़ का अध्यक्ष चुना गया | इनके अतिरिक्त पबियाना स्कूल में कार्यरत सावित्री कमल को उपाध्यक्ष , राजगढ़ में कार्यरत चंद्रकला को सचिव , डिग्री कालेज में कार्यरत कमला देवी को कोषाध्यक्ष , जय प्रकाश व् मोहन सिंह को मुख्य सलाहकार , विजेंद्र सिंह को प्रेस सचिव , राजकीय आदर्श विद्यालय राजगढ़ में कार्यरत निका राम वर्मा व् डिग्री कालेज में कार्यरत गोपाल सिंह को जिला स्दस्य तथा बालमोहन व् राकेश कुमार को मनोनीत सदस्य चुना गया | नव-नियुक्त अध्यक्ष रूप सिंह ने उन्हें अध्यक्ष चुनने के लिए समस्त कार्यकारिणी का आभार प्रकट किया |