आई 1 न्यूज़ 28 मई 2018 ( अमित सेठी )शिमला 28 मई, हिमाचल प्रदेश पर्यटन विभाग द्वारा जिला में पर्यटकों को जिला के पर्यटन स्थलों तथा संस्कृति से रूबरू करवाने के लिए बहुआयामी गतिविधियां आयोजित की जा रही है। यह जानकारी उप निदेशक पर्यटन, जिला शिमला सुरेंद्र जस्टा ने आज यहां दी। उन्होंने बताया कि पर्यटन विभाग द्वारा इस पर्यटन सीजन के दौरान सांस्कृतिक कला जत्थों के माध्यम से जिला के विभिन्न पर्यटन स्थलों में आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।पर्यटन स्थल कुफरी, नालदेहरा व रिज मैदान शिमला में हर सप्ताह इस तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रमों को आयोजित कर पर्यटकों को राज्य की समृद्ध कला व संस्कृति से रूबरू होने का अवसर प्रदान किया जा रहा है, ताकि वह प्रदेश की संस्कृति को और बेहतर तरीके से जान व समझ सके। सुरेंद्र जस्टा ने कहा कि जिला में पर्यटन व्यवसाय को प्रोत्साहन तथा पर्यटकों को बेहतरीन सुविधाएं प्रदान करने के लिए विभाग द्वारा दृढ़ प्रयास किए जा रहे हैं। उन्हें विभिन्न तरह की जानकारियां प्रदान करने के लिए पर्यटन सूचना केंद्रों में विशेष व्यवस्था की गई है।
हिमाचल प्रदेश पर्यटन विभाग द्वारा जिला में पर्यटकों को जिला के पर्यटन स्थलों तथा संस्कृति से रूबरू करवाने के लिए बहुआयामी गतिविधियां आयोजित की जा रही है।
RELATED ARTICLES