कोमल ने यह मेडल 60 किलोग्राम वर्ग की फ्री स्टाइल कुश्ती में जीता है। कोच जगदीश कुमार ने यह जानकारी दी है। हिमाचल की ओर से कुश्ती की टीम में 50 किलो वर्ग में जतिन, 54 किलो वर्ग में बिलासपुर के पंजगाई स्कूल का अजय ठाकुर और 74 किलो वर्ग में अशरफ मोहम्मद ने भाग लिया।
लड़कियों में 51 किलो वर्ग में जयंती देवी, 55 किलो वर्ग में हिमानी और 60 किलो वर्ग में कोमल ने हिस्सा लिया। रावमापा ध्वाल (मंडी) की कोमल ने 60 किलोग्राम के फ्री स्टाइल मुकाबले में ब्रांज मेडल जीता।
टीम की इस उपलब्धि पर उप-निदेशक शारीरिक शिक्षा प्रीतम धौटा, एडीपीईओ हेडक्वार्टर भागराम हौटा, संयुक्त निदेशक सुशील पुंडीर, डीपीई डॉ. यादव ने खिलाड़ियों को बधाई दी।