राजगढ़ |
उप मंडल राजगढ़ के तहत वन विभाग हाब्ब्न बीट के एं एम लक्ष्मी सिंह द्वारा राजगढ़ ठाणे में कुछ अज्ञात लोगो के खिलाफ शिकायत दर्ज करते हुए बताया की सरकारी लकड़ी लोट न0 12/16-17 एच एल की लकड़ी 54 नग 4.002 घन मीटर कास्ट है तथा जिसकी कीमत 2 लाख रुपये आंकी गई है तथा इन लकड़ियों में वन विभाग का हैम्बर लगा हुआ है तथा यह लकड़ी गोल नुमा जिसे कुछ लोग रात को चुरा कर ले जा रहा थे जिसे एक ट्रक न0 एच पी 16-5565 में शष्ठार गाँव के पास लदे मिले जिसे वन विभाग के कर्मचारियों ने बरामद किया।
मामले की पुष्टि राजगढ़ डी एस पी दुष्यंत सरपाल ने करते हुए बताया की कुछ वन विभाग के कर्मचारियों द्वारा कुछ अज्ञात लोगो के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई गई है जिनके खिलाफ धारा 41 ,42 व् 379 आई पी सी के तहत मामला दर्ज कर छानबीन की जा रही है |