हाटी समिती राजगढ़ ने ट्रांसगिरी क्षेत्र को जनजातीय दर्जा देने के सम्बन्ध में केंद्र सरकार द्वारा हिमाचल सरकार से माँगी गयी सूचनाये न देने के सम्बन्ध में चिंता व्यक्त की | हाटी समिती राजगढ़ की एक आवश्यक बैठक का आयोजन जय प्रकाश चौहान की अध्यक्षता में किया गया | हाटी समिती राजगढ़ के उपाध्यक्ष पृथ्वी राज व् सचिव विजय भारद्वाज ने बताया कि ट्रांसगिरी क्षेत्र को जनजातीय का दर्जा दिए जाने के मामला केंद्र सरकार के विचाराधीन है |
जानकारी के अनुसार इसी सम्बन्ध में केन्द्रीय जनजातीय मंत्रालय द्वारा अप्रैल 2017 में हिमाचल सरकार से कुछ आवश्यक सूचनाये माँगी गयी थी लेकिन आज तक प्रदेश सरकार द्वारा कोइ भी जबाब नही दिया गया है | इस विषय में केंद्र सरकार के जनजातीय मंत्रालय द्वारा अप्रैल 2017 के बाद भी कई रिमाइंडर भेजे गये लेकिन इतना समय बीत जाने के बाद भी कोइ जबाब नही दिया गया और यह हाटी समिती के लिए चिंता का विषय है |
हाटी समिती राजगढ़ ने केंदीय समिती से इस ज्वलंत विषय पर विचार करने तथा आगामी कार्यवाही अम्ल में लाने का आग्रह किया है | साथ ही केंदीय समिती द्वारा प्रदेश सरकार से केन्द्रीय जनजातीय मंत्रालय द्वारा माँगी गयी सूचनाये भिजवाने की सिफारिश की जाए ताकी यह मुददा आगे बड़ सके और लोगो की दशको पुरानी मांग पुरी हो सके | बैठक में कोषाध्यक्ष रतन ठाकुर , जगदीश वर्मा , मुंशी राम वर्मा , सतीश ठाकुर आदी सदस्यों ने भाग लिया |