चंडीगढ़, 17 फरवरी – चंडीगढ़, 17 फरवरी हरियाणा सरकार के शिक्षा विभाग के सहयोग से हरियाणा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण ने अग्रसेन पब्लिक स्कूल, कुरूक्षेत्र में विद्यार्थी कानूनी साक्षरता मिशन के आठवें वार्षिक समारोह का आयोजन किया। यह मिशन कल की चुनौतियों के लिए अगली पीढ़ी को तैयार करने के एक उद््देश्य के साथ ध्यान में लाया गया है यह जानकारी न्यायमूर्ति अजय कुमार मित्तल, न्यायाधीश, पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय एवं कार्यकारी अध्यक्ष, हरियाणा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जो इस अवसर पर मुख्य अतिथि थे, ने दी। इस अवसर पर न्यायमूर्ति गुरमीत सिंह संधावालिया, न्यायाधीश, पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय एवं प्रशासनिक न्यायाधीश, कुरूक्षेत्र सेशन डिविजन विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित थे हरियाणा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण ने पहले ही हरियाणा राज्य भर में विभिन्न स्कूलों और कॉलिजों में 6618 छात्र कानूनी साक्षरता क्लब खोले हुए हैं। इन क्लबों में छात्रों को सामाजिक कानूनी मुद््दों पर, अधिकारों एवं कर्तव्यों, कानून के तहत परस्पर संवेदात्मक विधियों जैसे थिएटर और कला के माध्यम से स्पॉट पेन्टिंग्स, कविता पाठ, पावर प्वाईंट, प्रस्तुति आदि के प्रति संवेदनशील किया जाता है। पूरे वर्ष, शिक्षा विभाग द्वारा विभिन्न श्रेणियों में प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाता है और विजेताओं को इस समारोह में सम्मानित किया जाता है न्यायमूर्ति अजय कुमार मित्तल ने अवगत कराया कि कानूनी साक्षरता – कानून के नियमों का मूल आधार है और संवैधानिक लोकतंत्र के अस्तित्व को समझने के लिए आवश्यक है बाल-श्रम, मानव तस्करी, बाल अपहरण, घरेलू हिंसा और बाल विवाह जैसी कई समस्याऐं समाज में प्रचलित हैं। हरियाणा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण ने लोगों को जागरूक व संवेदनशील करने के लिए विद्यार्थी कानूनी साक्षरता कार्यक्रम शुरू किया है। उन्होंने यह भी बताया कि नवम्बर, 2017 में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, नारनौल को देश में सर्वश्रेष्ठ जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के रूप में चुना गया है न्यायमूर्ति गुरमीत सिंह संधावालिया, न्यायाधीश, पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय एवं प्रशासनिक न्यायाधीश, कुरूक्षेत्र सेशन डिविजन ने विद्यार्थी कानूनी साक्षरता मिशन को सफल बनाने के लिए हरियाणा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के प्रयासों की सराहना की उच्च शिक्षा विभाग की प्रधान सचिव सु ज्योति अरोड़ा तथा अतिरिक्त मुख्य सचिव सु धीरा खण्डेलवाल ने विजेताओं को बधाई दीं।
हरियाणा सरकार के शिक्षा विभाग के सहयोग से हरियाणा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण ने अग्रसेन पब्लिक स्कूल, कुरूक्षेत्र में विद्यार्थी कानूनी साक्षरता मिशन के आठवें वार्षिक समारोह का आयोजन किया।
RELATED ARTICLES