asd
Tuesday, October 15, 2024
to day news in chandigarh
Homeचंडीगढ़स्कूटर, मोटरसाइकिल चोर के बाद आये ट्रेक्टर चोर चंडीगढ़ में

स्कूटर, मोटरसाइकिल चोर के बाद आये ट्रेक्टर चोर चंडीगढ़ में

आई 1 न्यूज़  28 मार्च 2018 ( अमित सेठजी ) बुदवार को चंडीगढ़ के सेक्टर 39 थाना में चंडीगढ़ की एसएसपी नीलाम्बरी जगदले ने एक प्रेस वार्ता के दोरान खुलासा किया यूपी के रहने वाले तीन युवतो को ग्रिफ्तार किया है जिनके पास से भारी मात्रा में रिकवरी  की गयी जिसमे 6 ट्रेक्टर 9 मोटरसाइकल 1 ट्रोली 1 कराह 1 कंप्रेसर मशीन 1 रोतावेटर 1 मोबाइल 1 इयर  रिंग की रिकवरी की गयी है एसएसपी के अनुसार इन तीनो युव्तो के खिलाफ कूल 16 मामले दर्ज है जिसमे से 10  मामले चंडीगढ़ के 5 मामले मोहाली में दर्ज है इन तीनो युवको की पुष्टि हरवीर, हरिओम , सुपुत्र श्री शिव धूत वासी विलेज शिमरआ यूपी  के रहने वाला है दूसरा आरोपी स्वराज सिंह विलेज शिमरआ के  रहने वाला है और तीसरे युवक की पहचान भीम सेन के  रूप में हुई है एसएसपी नीलाम्बरी जगदले ने बताया की डिस्प दीपक यादव की अगवाई में ऐसी गुरमीत सिंह ने एक गुप्त सुचना के  तहत इन तीनो आरोपियों को यूपई  से गिरफ्तार किया है यह तीनो आरोपी यूपी  में चोरी के वाहनों को बेच दिया करते थे हालंकि इन तीनो आरोपियों का तीन दिन का पुलिस रिमांड नायकाआधिश से लिया गया था पुलिस रिमांड के  दोरान  न इन तीनो युवको ने अपना गुनाह कबूल किया है

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments