asd
Saturday, July 27, 2024
to day news in chandigarh
Homeदिल्लीसोमवार को सम्भाल सकते है विजय देव चीफ सेक्रेटरी का कार्यभार |

सोमवार को सम्भाल सकते है विजय देव चीफ सेक्रेटरी का कार्यभार |

आई 1 न्यूज़ 24 नवम्बर 2018 (अमित सेठी ) दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) विजय कुमार देव को दिल्ली का नया चीफ सेक्रेटरी बनाया गया है। विजय देव एजीएमयूटी कैडर के 1987 बैच के आइएएस अधिकारी हैं। 22 नवंबर को गृह मंत्रालय की स्वीकृति पर मंत्रालय के अतिरिक्त सचिव गोविंद मोहन ने इस बारे में आदेश जारी कर दिए हैं। माना जा रहा है कि विजय देव सोमवार को दिल्ली सरकार में बतौर चीफ सेक्रेटरी ज्वाइन कर सकते हैं ।

विजय कुमार देव अपनी तेजतर्रार कार्यशैली के लिए जाने जाते हैं। वह दिल्ली में दिल्ली परिवहन निगम के चेयरमैन, दिल्ली के मंडलायुक्त के साथ अन्य भी महत्वपुर्ण पदों पर रह चुके हैं । नियुक्ति से पहले ही सत्ता के गलियारों में यह सवाल गूंजने लगा है कि क्या विजय कुमार देव की आप सरकार के मुखिया अरविंद केजरीवाल से निभेगी क्या क्योंकि विजय देव अपने काम को लेकर इमानदार है और निडर है ?

चंडीगढ़ से जाते जाते दिल की बात |

2016 में जब विजय देव को चंडीगढ़ को अलविदा कहना पड़ा तो , चंडीगढ़ के टैगोर होटल में नाम आँखों से विजय देव ने कहा की चंडीगढ़ मेरी महबूबा है| और जिस तरह से एक आशिक अपनी महबूबा के लिए दीवाना होता है उस तरह से मेने चंडीगढ़ को प्यार किया और चंडीगढ़ के लोगो से मुझे उस तरह का ही प्यार मिला |विजय देव चंडीगढ़ के बतोर ऐ सलाहकार के पद पर रहे | विजय देव करीब चंडीगढ़ में 1 साल 2 महीने 17 दिन रहे थे । इसके बाद इनका तबादला केंद्र सरकार में कर दिया गया था |

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments