asd
Wednesday, December 11, 2024
to day news in chandigarh
Homeचंडीगढ़सैनी भवन में 7 जनवरी, 2018 को आयोजित किए जा रहे सैनी...

सैनी भवन में 7 जनवरी, 2018 को आयोजित किए जा रहे सैनी मैट्रिमोनियलपरिचय सम्मेलन में जीवन साथी चुनने का एक सुनहरी मौका है।

चण्डीगढ़ 6 जनवरी 2018 (अमित सेठी) 5 जनवरी – ट्राई-सिटी सैनी विकास मंच, चण्डीगढ़ द्वारा सैक्टर 24 स्थित सैनी भवन में 7 जनवरी, 2018 को आयोजित किए जा रहे सैनी मैट्रिमोनियलपरिचय सम्मेलन में जीवन साथी चुनने का एक सुनहरी मौका है यह सम्मेलन माता सावित्री वाई फूले की जयंती की पूर्व संध्या पर युवक-युवती परिचय सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। इस सम्मेलन में माता-पिता, अभिभावकों, भावी जीवन साथी चयनकर्ताओं को आमंत्रित किया गया है।to day news in chandigarh इस अवसर पर उत्तर भारत सैनी सांस्कृतिक सोसाइटी, चण्डीगढ़ के अध्यक्ष सरदार चरणजीत सिंह चन्नी, पूर्व सांसद उपस्थित होंगे। इस सम्मेलन में अखिल भारतीय सैनी सेवा समाज के राष्टीय अध्यक्ष श्री दिलवाग सिंह सैनी मुख्य अतिथि होंगे। इसके अतिरिक्त सम्मेलन में भाग लेने वाले विशिष्ट अतिथियों में पूर्व सांसद सरदार गुरदियाल सिंह सैनी व श्रीमती कैलाशो सैनी, कृषि विकास बैंक पंजाब के अध्यक्ष धर्म सिंह सैनी, एआईएसएसएस के युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री राजकुमार सैनी, एआईएसएसएस महिला की राज्य अध्यक्ष श्रीमती रेणु कौर सैनी, यूएसए से श्रीमती रविंद्र कौर सैनी, पंजाब एआईएसएसएस के राज्य अध्यक्ष सरदार एचएस लांगिया, उत्तर हरियाणा एआईएसएसएस के अध्यक्ष गुरनाम सिंह सैनी, दक्षिण हरियाणा एआईएसएसएस के अध्यक्ष श्री हंस राज सैनी, यूटी चण्डीगढ़ एआईएसएसएस के अध्यक्ष कुलदीप सिंह सैनी, एमसी गुरुग्राम दिनेश सैनी और सहायक श्रमायुक्त, सेवानिवृत ओम पाल सैनी शामिल हैं। इसके अतिरिक्त, इस सम्मेलन में विशेष आमंत्री सदस्यों को भी आमंत्रित किया गया है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments