ब्यूरो रिपोर्ट :21 फ़रवरी 2018
जंजैहली में एसडीएम कार्यालय को लेकर आंदोलन कर रही सिराज संघर्ष समिति के सचिव हेत राम ने सोशल मीडिया पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को जान से मारने की धमकी दी है। हेत राम ने फेसबुक पर 16 फरवरी शाम 8:59 बजे पोस्ट डाली है।
इसमें अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया गया है। इसके बाद रोड पंचायत के प्रधान टेक सिंह ने जंजैहली पुलिस थाना में शिकायत दी। पुलिस ने आईपीसी की धारा 506 के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। एसपी मंडी गुरुदेव चंद शर्मा ने बताया कि अभी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं की है।