चण्डीगढ़ आई 1 न्यूज़ 16 फरवरी
2018
सरकारी ज़मीन से नाजायज कब्ज़े हटाने के लिए कैबिनेट सब कमेटी का गठन
पंजाब सरकार ने राज्य में सरकारी ज़मीन से नाजायज कब्ज़े हटाने के लिए कैबिनेट सब -कमेटी गठित की है ।
गाँवों और शहरों में सरकारी सम्पतियों पर अवैध कब्जों पर चिंता ज़ाहिर करते कैबिनेट ने गुरूवार को स्थानीय निकाय मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू की अध्यक्षता अधीन कमेटी का गठन किया।
कैबिनेट मीटिंग के बाद सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि वित्त मंत्री मनप्रीत बादल और ग्रामीण विकास व पंचायत मंत्री तृप्त राजिन्दर सिंह बाजवा इस कमेटी के मैंबर हैं। सब -कमेटी द्वारा ऐसे अवैध कब्जों की शिनाख़त की जायेगी। इस समिति द्वारा ऐसी ज़मीनें खाली करवाने के लिए सुझाव दिए जाएंगे जिससे इस ज़मीन की राज्य के खजाने की हालत सुधारने में मदद की जा सके । वित्तीय तंगी में से गुजऱ रही प्रांतीय सरकार की तरफ से साधन जुटाने के लिए रास्ते तलाशे जा रहे हैं और मंत्रीमंडल को लगा कि यह कदम सरकार के यत्नों में सहायक होगा।