Saturday, January 25, 2025
to day news in chandigarh
Homeहरियाणासब कुछ तेरा फाउंडेशन उठाएगा मान कौर के इलाज का खर्च।

सब कुछ तेरा फाउंडेशन उठाएगा मान कौर के इलाज का खर्च।

आई 1 न्यूज़ पंचकूला 12  जुलाई 2021 (अमित सेठी ) सब कुछ तेरा फाउंडेशन उठाएगा मान कौर के इलाज का खर्च समाजसेवी बॉबी सिंह ने हरसंभव मदद करने की घोषणा की तीन दिन में ही स्वास्थ्य में हुआ सुधार, अब करने लगीं बातचीत पंचकूला । देश-विदेश में भारत का नाम रोशन करने वाली 105 वर्षीय अंतरराष्ट्रीय वेटरन एथलीट मान कौर के इलाज का खर्च अब सबकुछ तेरा फाउंडेशन उठेगा है। यह घोषणा समाजसेवी बॉबी सिंह ने की है। उन्होंने कहा कि मान कौर के इलाज में किसी तरह की कमी नहीं आने देंगे और हरसंभव मदद करेंगे। उधर, मान कौर के बेटे गुरदेव सिंह ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि वह बॉबी सिंह का सदैव आभारी रहेंगे, जिन्होंने मुसीबत के समय कदम से कदम मिलाकर साथ चलने का वादा किया है। समाजसेवी बॉबी सिंह ने बताया कि मान कौर कुल 35 मेडल हासिल कर चुकी हैं जिसमें से 25 गोल्ड मेडल हैं। इसके अलावा वह राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री से भी सम्मान प्राप्त कर चुकी हैं, लेकिन जब उनका स्वास्थ्य बिगड़ा तो सहयोग के लिए कोई साथ खड़ा नहीं हुआ। ऐसी स्थिति में गुरदेव सिंह ने उनसे संपर्क साधा। उन्होंने अस्पताल में पहुंचकर सारी स्थिति को नजदीक से देखा और डॉक्टरों से बातचीत की। जिनकी सलाह पर मान कौर को डेराबस्सी के देवी नगर स्थित शुद्धि आयुर्वेदिक अस्पताल में भर्ती करवाया। इस अस्पताल में आचार्य मुनीष की देखरेख में मान कौर का इलाज चल रहा है और पहले से स्वास्थ्य में काफी सुधार हुआ है। बॉबी सिंह ने बताया कि अब मान कौरबातचीत भी करती हैं और गाना भी गुनगुनाती हैं। शुद्धि अस्पताल के आचार्य मुनीष ने बताया कि मान कौर बहुत जल्द अपने पैरों पर खड़ी हो जाएंगी। वहीं दूसरी ओर शुद्ध आयुर्वेदिक अस्पताल में चल रहे इलाज से मान कौर के बेटे गुरदेव सिंह भी संतुष्ट हैं। उनका कहना है कि मां का यदि ऐसे ही ख्याल रखा गया तो काफी हद तक बेहतर परिणाम आने की संभावना है। शनिवार से पंचक्रमा भी शुरू कर दिया गया है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments